क्राइम देश

बंगलूरू में चार लोगों ने लगाई फांसी, नौ माह की मासूम ने भूख से तोड़ा दम, जिंदा बची ढाई महीने की बच्ची

बंगलूरू। कर्नाटक के बंगलूरू से एक भयावह खबर सामने आ रही है। यहां एक मकान में पांच लोगों की लाशें मिलने से सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि लाशें कई दिनों पुरानी थीं। पुलिस के मुताबिक, मरने वालों में एक नौ माह की बच्ची भी है। इसके अलावा एक ढ़ाई महीने की बच्ची घर से जिंदा मिली है, लेकिन उसकी हालत बहुत खराब है। माना जा रहा है कि बच्ची चार से पांच दिनों से भूखी है।

ब्यादरहल्ली पुलिस ने बताया कि घर के चार लोगों ने अलग-अलग कमरे में खुद को बंद कर लिया और फांसी लगा ली। सभी के शव फांसी के फंदे से लटके हुए मिले। वहीं नौ माह की बच्ची का शव बेड पर मिला है। माना जा रहा है कि बच्ची की मौत भूख की वजह से हुई हे। फिलहाल पुलिस इस रहस्य को सुलझाने में जुटी हुई है।

पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली है। मरने वालों में भारती(51), सिंचना(34), सिंधुरानी(34), मधुसागर(25) व एक मासूम शामिल है। जिंदा मिली बच्ची का नाम प्रेक्षा बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि उन्हें घटना के बारे में मकान मालिक ने सूचना दी। मकान मालिक ने घर चार दिनों से बंद होने व किराएदारों का फोन न मिलने की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस घटनास्थल से सुसाइड नोट व अन्य सबूत तलाशने में जुटी है।

Share:

Next Post

देश में बीते 24 घंटे में मिलें कोरोना संक्रमण के 35 हजार से ज्यादा नए मामले, रिकवरी रेट 97.65% पार

Sat Sep 18 , 2021
नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी जारी है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 35 हजार नए मामले सामने आए हैं।  वहीं, 33 हजार 798 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। पिछले चार दिनों से पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और स्वस्थ होने वालों का […]