व्‍यापार

चौथे दिन भी बढ़ा पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए भाव

– पेट्रोल 7 पैसे प्रति लीटर और डीजल 18 पैसे प्रति लीटर हुआ महंगा

नई दिल्‍ली। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में उछाल का असर घरेलू बाजार में भी दिखने लगा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में इजाफा किया है। इसी के साथ राजधानी दिल्‍ली में सोमवार को पेट्रोल 7 पैसे प्रति लीटर और डीजल 18 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है।

चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार देश के चार महानगरों दिल्‍ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 81.53 रुपये, 88.23 रुपये, 84.53 रुपये और 83.10 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल का भाव भी बढ़कर क्रमश: 71.25 रुपये, 77.73 रुपये, 76.72 रुपये और 74.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

चार महानगर के अलावा, नोएडा में पेट्रोल 82.00 रुपये, रांची में 81.12 रुपये, लखनऊ में 81.92 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है। वहीं, डीजल की बात करें तो नोएडा में डीजल 71.73 रुपये, रांची में 75.43 रुपये और लखनऊ में 71.66 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

कच्‍चे तेल की कीमत में मामूली तेज

उल्‍लेखनीय है कि लगातार 48 दिनों की स्थिरता के बाद तेल विपणन कंपनियों ने लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। सिंगापुर में कारोबार शुरू होते समय डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल के दाम में हल्की तेजी रही और ये 0.01 डॉलर बढ़कर 42.43 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया। वहीं, ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम में भी 0.14 डॉलर प्रति बैरल की बढ़ोतरी के साथ 45.10 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था।

 

मध्यप्रदेश के शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

भोपाल –
पेट्रेल – 89.08 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 78.74 रुपये प्रति लीटर

इंदौर –
पेट्रेल – 89.63 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 79.27 रुपये प्रति लीटर

ग्वालियर –
पेट्रेल – 89.11 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 78.76 रुपये प्रति लीटर

जबलपुर –
पेट्रेल – 89.47 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 79.12 रुपये प्रति लीटर

उज्जैन –
पेट्रेल – 89.88 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 79.50 रुपये प्रति लीटर (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Lunar Eclipse : 30 को है साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, भूल कर भी न करें ये काम

Mon Nov 23 , 2020
नई दिल्ली। इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) 30 नवंबर 2020 को है। चंद्रग्रहण तब होता है जब पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाती है। इस स्थिति में पृथ्वी (Earth) की छाया से चंद्रमा (Moon) ढंक जाता है। चंद्रग्रहण को खुली आंखों से देखा जा सकता है। चंद्रग्रहण के बाद अगले […]