क्राइम देश

पार्ट टाईम ऑनलाईन काम के नाम पर महिला से 8.20 लाख की ठगी

गुड़गांव (Gurgaon)। समय के साथ हर काम ऑनलाईन (online) होता जा रहा है। चाहे लेनदेन हो या फिर खरीदारी लोगों का रूझान भी कैशलेश (cashless) की ओर जा रहा है, लेकिन इसमें सावधानी बहुत जरूरी नहीं तो आप इसके शिकार भी हो सकते हैं। ऐसा ही हुआ एक गुडग़ांव में महिला के साथ। जहां 8.20 लाख की ठगी (cheating) की गई।

पुलिस को दी शिकायत में कर्नाटक के कुंदापुरा निवासी सरिथा एस ने कहा कि वह गुडग़ांव में वाटिका इंडिया नेक्स्ट, सेक्टर-83 में रहती है। बीती 20 मार्च को एक जालसाज ने उसके व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क करके पार्ट टाइम काम करने का ऑफर दिया। कॉल करने वाले ने अपना परिचय एडनेट ग्लोबल मार्केटिंग कंपनी के असिस्टेंट एचआर युसफत के रूप में दिया। महिला को काम के बारे में समझाया गया कि उसे गु्रप में यूटयूब चैनल के सब्सक्राइबर एड करने होंगे। प्रत्येक सब्सक्रिप्शन पर उसे 50 रुपये का भुगतान किया जाएगा।

जालसाज ने उसे दो चैनलों के साथ जोडक़र टेलीग्राम आईडी के माध्यम से रिसेप्शनिस्ट लैला से संपर्क करने के लिए कहा। शुरु में महिला को काम की एवज में बेहतरीन रिफंड किया गया, लेकिन इसके बाद उसको टॉस्क देते हुए महिला व उसके पति के अकाउंट से लाखों रुपये निवेश करा लिए गए। टेलीग्राम समूह में महिला के 8 लाख 20 हजार रुपये हो गए, लेकिन उसका पैसा रिफंड नहीं किया गया। महिला से बार-बार और रकम निवेश करने की बात कही जाती।

महिला ने जब गु्रप में अपने पैसे वापसी को लेकर सवाल किया तो उसे गु्रप से ही ब्लॉक कर दिया और हमारी बातचीत की हिस्ट्री को भी डिलीट कर दिया गया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।

Share:

Next Post

मंत्रिमंडल ने लेजर इंटरफेरोमीटर गुरूत्वाकर्षण तरंग वेधशाला स्थापित करने को मंजूरी दी

Fri Apr 7 , 2023
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने लेजर इंटरफेरोमीटर ग्रेविटेशनल वेब ऑब्जर्वेटरी-इंडिया (लिगो इंडिया) की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय कैबिनेट ने बृहस्पतिवार को 2600 करोड़ रुपये की लागत से लिगो इंडिया की स्थापना किए जाने पर मुहर लगाई। परमाणु ऊर्जा विभाग ने इस बारे में जारी एक बयान में कहा, ब्रह्मांड की […]