उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) क्राइम मध्‍यप्रदेश

शराब दुकान का लायसेंस दिलवाने के नाम पर 13 लाख रुपये की ठगी

उज्जैन। दो युवकों द्वारा एक ग्रामीण युवक (rural youth) से शराब दुकान का लायसेंस (liquor license) बनवाने के नाम पर 13 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। माधवनगर थाना (Madhavnagar Police Station) पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।



पुलिस ने रविवार को बताया कि ग्राम खजूरिया रहवारी निवासी हाकमसिंह पुत्र बद्री सिंह की शराब की दुकान खोलने की इच्छा थी। उसने अपनी यह इच्छा अपने मित्र आनंद पुत्र सीताराम तिवारी निवासी देवास रोड़ एवं सुनील पुत्र रामगोपाल दुबे निवासी मंगलसिटी को बताई। इन दोनों ने उसे ठगने की योजना बनाई और कहा कि लायसेंस बनवाने के लिए 13 लाख रुपये लगेंगे। इसके बाद दोनों ने मार्च-2022 तक किस्तों में हाकमसिंह से 13 लाख रुपये ले लिए। जब लायसेंस नहीं मिला और दोस्तों ने रुपये वापस नहीं किए तो उसने दोनों के खिलाफ न्यायालय में मुकदमा लगा दिया। न्यायालय के निर्देश पर माधवनगर थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ ठगी का प्रकरण दर्ज किया। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपित फरार है।

 

Share:

Next Post

मंदसौर में पुलिस ने सटोरियों के घर को किया जमीदोज

Sun Oct 2 , 2022
मंदसौर। दलौदा पुलिस (Daloda Police) ने विगत दिनों जुआरियों (gamblers) को पकड़ा था। इसके बाद रविवार को जुआरी के घर पर सरकारी जेसीबी चली। मामले में प्रदीप पुत्र मोहनला जैन (Mohanla Jain) निवासी निंबोद के ऊपर जुए के प्रकरण चल रहे हैं। इसके बाद अवैध रूप से तैयार पचास लाख के मकान को रविवार को […]