इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सरकारी जॉब का नियुक्ति पत्र भेजकर युवक के साथ धोखाधड़ी

फेसबुक से फोटो और जानकारियां चुराकर

क्यूआर कोड के जरिए रुपए जमा कराओ, सरकारी नौकरी पाओ

इंदौर। फेसबुक अकाउंट से फोटो और अन्य शैक्षणिक जानकारियां चुराकर युवकों के घर के पते पर सरकारी जॉब का नियुक्ति पत्र भेजकर ठगों ने बेरोजगार युवकों के साथ धोखाधड़ी का नया तरीका अपना लिया है। कल इंदौर का ऐसा ही एक मामला सामने आया है।


कल रवि मंडलोई निवासी 78/2, परदेशीपुरा को डाक के जरिये कौशल भारत योजना विभाग से क्लर्क पद का नियुक्ति पत्र प्राप्त हुआ। यह नियुक्ति पत्र पंचबटी अशोक नगर जयपुर से रवि मंडलोई के नाम आया, जिसमे लिखा गया है कि कौशल भारत कुशल भारत योजना विभाग में आपका क्लर्क के पद के लिए चयन हुआ है, जिसका वेतन 28,500 रुपए है। आप ट्रेनिंग के पहले नियुक्ति पत्र के साथ दिए गए क्यूआर कोड के माध्य्म से 1185 रुपे जमा कराएं। यह शुल्क आपका और आपके डॉक्यूमेंट के सत्यापन के लिए लिया जा रहा है, जो बाद में जॉब के वेतन के साथ लौटा दिया जायेगा। इस पत्र के काजल रानी के नाम के अलावा 2 फोन नम्बर भी दिए गए हैं। जब रवि ने इस नम्बर पर फोन करके पूछा कि मैंने तो कभी किसी जॉब के लिए आवेदन ही नहीं किया तो फिर आपको मेरा फोटो और घर का पता कैसे मिला तो उधर से फोन रिसीव करने वाली लडक़ी ने कहा ठीक है, आपको जॉब नहीं करना है तो कैंसल कर देते हैं। रवि ने कहा कि जॉब की बात तो बाद में आपने मेरे फेसबुक अकाउंट से मेरे फोटो और जानकारियां चुराईं, यह तो क्राइम है तो इसके बाद युवती ने फोन काट दिया। इसके खिलाफ रवि ने परदेशीपुरा थाने में वकील के माध्यम से आज आवेदन दिया है।

Share:

Next Post

अब मतदान के लिए ऑनलाइन स्लॉट कर सकेंगे बुक

Fri Aug 4 , 2023
33763 बुजुर्ग मतदाताओं को घर बैठे मतदान करने की सुविधा देगा आयोग दिव्यांगों का भी रखा जाएगा ख्याल, सूची की जा रही तैयार इंदौर। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग बुजुर्ग मतदाताओं को घर बैठे ही मतदान करने की सुविधा देगा। इंदौर जिले के 33 हजार 763 मतदाता बैलेट पेपर के माध्यम से घर […]