खेल

फ्रेंच ओपन: फाइनल में पहुंचे जोकोविच, खिताब के लिए नडाल से होगा सामना

पेरिस। विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच पांचवीं बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंच गए हैं। टॉप सीड जोकोविच ने सेमीफाइनल में पांचवीं वरीय यूनान के स्तेफानोस सितसिपास को पांच सेटों के कड़े संघर्ष के बाद 6-3, 6-2, 5-7, 4-6, 6-1 से मात दी।

जोकोविच ने इस मुकाबले में कुल 56 विनर लगाते हुए अपने 27वें ग्रैंडस्लैम फाइनल में प्रवेश किया। इस साल जोकोविच का जीत – हार रिकॉर्ड अब 37-1 हो गया है।

अपना 18वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के लिए अब जोकोविच का सामना स्पेन के दिग्गज और दूसरी सीड राफेल नडाल से होगा। नडाल ने एक अन्य सेमीफाइनल में अर्जेटीना के डिएगो श्वा‌र्ट्जमैन को सीधे सेटों में 6-3, 6-3, 7-6 से मात दी।

जोकोविच और नडाल के बीच अबतक कुल 55 मुकाबले हुए हैं, जिनमें जोकोविच ने 29 और नडाल ने 26 मुकाबले जीते हैं। फ्रेंच ओपन की बात करें तो यहां नडाल का पलड़ा काफी भारी है। दोनों ही खिलाड़ियों के बीच फ्रेंच ओपन में कुल सात मुकाबले खेल गए हैं, जिनमें से नडाल ने छह में बाज़ी मारी है।

यदि नडाल रविवार को अपना रिकॉर्ड 13वां खिताब जीतने में कामयाब रहते हैं तो वे रोजर फेडरर के रिकॉर्ड 20 ग्रैंडस्लैम खिताब की बराबरी कर लेंगे। लेकिन, अगर बाज़ी जोकोविच ने मारी तो वे भी अपना 18वां खिताब जीतेंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

कांग्रेस ने ममता सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, अधिर ने बोला हमला

Sun Oct 11 , 2020
कोलकाता। राजधानी कोलकाता में शनिवार को प्रदेश कांग्रेस ने ममता सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी और खराब कानून व्यवस्था के खिलाफ जमकर आवाज बुलंद की। कार्यकर्ताओं ने इस दौरान नारे भी लगाए। इस प्रदर्शन में पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन […]