खेल बड़ी खबर

आईपीएल: केकेआर ने पंजाब के जबड़े से छीनी जीत

दुबई। आईपीएल 2020 के 24वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब को दो रनों से मात दी। केकेआर द्वारा दिए गए 165 रनों रनों के लक्ष्य के जवाब में पंजाब पांच विकेट पर 163 रन ही बना पाई।

इससे पहले, कोलकाता ने टॉस जीतकर दिनेश कार्तिक (58) और शुभमन गिल (57) की अर्धशतकीय परियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 164 रनों रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था।

165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम को उसके ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने शानदार शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने 115 रनों की शानदार साझेदारी की। मयंक 15वें ओवर में 56 रनों की पारी खेलकर पविलियन लौट गए। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का जड़ा।

मयंक के आउट होने के बाद शानदार फॉर्म में चल रहे निकोलस पूरन पिच पर आए। मैच 17 ओवरों तक पंजाब के हाथ में था, और उनकी टीम 143 रनों पर सिर्फ एक विकेट खोकर अच्छी स्थति में थी। लेकिन 18वें ओवर में गेंदबाजी करने आए सुनील नारायन ने पिछले मैच की ही तरह एक बार फिर मैच को केकेआर की तरफ मोड़ दिया। नारायण ने उस ओवर में सिर्फ दो रन देकर पूरन का जरूरी विकेट भी लिया।

यहां से पंजाब की मस्किलें बढ़नी शुरू हो गईं और 19वां ओवर डालने आए प्रसिद्ध कृष्णा ने सिमरन सिंह (4) और बेहतरीन पारी खेल रहे पंजाब के कप्तान केएल राहुल (74) को आउट कर दिया।

आखिरी ओवर में पंजाब को जीतने के लिए 14 रनों की जरूरत थी। लेकिन वह नारायण के उस ओवर में सिर्फ 12 रन ही बना पाए और दो रन से उन्हें यह मैच गवाना पड़ा।

केकेआर की ओर से कृष्णा ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके। इसके अलावा, नारायण ने भी पंजाब के दो बल्लेबाजों को पविलियन भेजा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

फ्रेंच ओपन: फाइनल में पहुंचे जोकोविच, खिताब के लिए नडाल से होगा सामना

Sun Oct 11 , 2020
पेरिस। विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच पांचवीं बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंच गए हैं। टॉप सीड जोकोविच ने सेमीफाइनल में पांचवीं वरीय यूनान के स्तेफानोस सितसिपास को पांच सेटों के कड़े संघर्ष के बाद 6-3, 6-2, 5-7, 4-6, 6-1 से मात दी। जोकोविच ने इस मुकाबले में कुल […]