खेल

फ्रेंच ओपन: क्वार्टर फाइनल में पहुंचे शीर्ष वरीय कार्लोस अल्कराज

– 17वीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचे जोकोविच

पेरिस (Paris)। दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी (world number one tennis player) स्पेन के कार्लोस अल्कराज (Carlos Alcaraz.) फ्रेंच ओपन 2023 (French Open 2023) में टॉप स्पीड में चल रहे हैं। उन्होंने रविवार को देर शाम 176वीं वरीयता प्राप्त इटली के लोरेंजो मुसेट्टी (Lorenzo Musetti.) को 6-3, 6-2, 6-2 से हरा कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्ले कोर्ट पर अल्कराज की यह सीजन की 24वीं जीत रही, इस दौरान उन्हें सिर्फ दो हार का सामना करना पड़ा है।


पूरे मैच में अल्कराज की पकड़ इतनी जबरदस्त थी कि उसने लगातार सेट जीतने के साथ हर नये सेट में और तेजी से हमला बोला। अल्कराज ने जहां पहला सेट 6-3 से 44 मिनट में अपने नाम किया। वहीं दूसरे सेट को उन्होंने 6-2 से 43 मिनट में जीत लिया। जबकि आखिरी और निर्णायक सेट को इस स्पेनिश खिलाड़ी में मात्र 41 मिनट में 6-2 से अपने हक में किया। स्टार स्पेनिश खिलाड़ी अल्कराज मैच में हमेशा की तरह शानदार रहे। उन्होंने 42 विनर और 23 ड्रॉप शॉट मारे, जबकि 14 में से 7 ब्रेक प्वाइंट भी हासिल किए।

वहीं, दो बार के फ्रेंच ओपन चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच (French Open Champion Novak Djokovic) ने रविवार को फ्रेंच ओपन टेनिस के पुरुष वर्ग के चौथे दौर के मुकाबले में जुआन पाब्लो वेरिलास को तीन सीधे सेटों में 6-3, 6-2, 6-2 से हरा दिया। इस जीत के सात उन्होंने 17वीं बार रोलां गैरो के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

अपने 23वें ग्रैंडस्लैम का लक्ष्य लेकर चल रहे तीसरी वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच ने चौथे दौर में एक घंटा 57 मिनट तक चले मुकाबले में जुआन पाब्लो को बड़ी आसानी से हरा दिया। मैच में जोकोविच के दबदबे को उनके 35 विनर और 12 में से छह ब्रेक प्वाइंट जीतने से समझा जा सकता है।

वहीं क्वार्टर फाइनल में जोकोविच का सामना रूस के करेन खाचनोव से होगा। खाचनोव ने भी आज खेले चौथे दौर के मुकाबले में इटली के लौरेंजो सोनेगो को 1-6, 6-4, 7-6, 6-1 से पराजित किया। इस जीत के साथ 11वीं वरीयता के खाचनोव लगातार तीसरे ग्रैंडस्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं।

Share:

Next Post

महिला जूनियर हॉकी एशिया कपः मलेशिया के खिलाफ मुकाबले को तैयार भारतीय टीम

Mon Jun 5 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। जापान में चल रहे महिला जूनियर हॉकी एशिया कप 2023 (Women’s Junior Hockey Asia Cup 2023) में भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम (Indian junior women’s hockey team) ने शानदार शुरुआत (Grand openning) की है। पहले मुकाबले में उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) को 22-0 से करारी शिकस्त देने के बाद टीम अपने दूसरे मैच […]