ज़रा हटके विदेश

शादी में दोस्तों ने की ऐसी मस्ती, अस्पताल में भर्ती हुआ दुल्‍हा; जानें मामला

बुखारेस्ट। शादी के दौरान दूल्हा-दुल्हन (Bride & Groom) के दोस्त अक्सर मस्ती करते हैं. इस ‘मस्ती’ से खुशनुमा माहौल में चार-चांद लग जाते हैं, लेकिन रोमानिया (Romania) में रहने वाले एक शख्स को दोस्तों की ये मस्ती बेहद भारी पड़ी. शादी के स्टेज (wedding stage) से वो सीधा अस्पताल पहुंच गया(Admit to Hospital). दूल्हे की रीढ़ की हड्डी टूट गई(the groom’s spine is broken) है और फिलहाल उसे लंबे समय तक अस्पताल में ही रहना होगा.



दूसरी बार कैच नहीं कर पाए Friends
‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना पिछले हफ्ते उत्तर-पश्चिमी रोमानिया के बिहोर काउंटी में हुई, जब दूल्हे (Groom) के दोस्तों ने उसे हवा में उछाला, लेकिन वापस पकड़ने में नाकाम रहे. दरअसल, दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर थे तभी दूल्हे के कुछ दोस्त वहां आए और उसे हवा में उछालना शुरू कर दिया. पहली बार तो वो उसे कैच करने में सफल रहे, लेकिन दूसरी बार ऐसा नहीं कर पाए.

सिर के बल जमीन पर गिरा Groom
31 वर्षीय दूल्हा हवा से सीधा जमीन पर सिर के बल गिरा. इसके बाद खुशी का माहौल एकदम से गमगीन हो गया. दोस्त तुरंत दूल्हे को अस्पताल लेकर गए, जहां पता चला कि उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई है और फिलहाल उसे अस्पताल में ही रहना होगा. पीड़ित ने कहा, ‘शादी का रिसेप्शन चल रहा था. सभी बेहद खुश थे, तभी मेरे दोस्त आए और मुझे हवा में उछालने लगे. ये उनका खुशी व्यक्त करने का तरीका था. हालांकि, इसी दौरान दुर्घटना हो गई’.

…लेकिन रिसेप्शन चलता रहा
सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये रही कि दूल्हे के अस्पताल पहुंच जाने के बाद भी रिसेप्शन चलता रहा. दुलहन के साथ-साथ दोनों परिवारों के सदस्य पूरे समय रिसेप्शन में मौजूद रहे. वहीं, पीड़ित दूल्हा अब अपने दोस्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है. उसने कहा, ‘मैंने अपने वकील से संपर्क किया है, लेकिन समझ नहीं पा रहा हूं कि क्या करना है’.

Share:

Next Post

पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर , 76 डॉलर के पार पहुंचा ब्रेंट क्रूड

Thu Sep 23 , 2021
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की मांग बढ़ने के साथ इसकी कीमत में भी उछाल जारी है। अनुमान से ज्यादा खपत की वजह से एक बार फिर ब्रेंट क्रूड 76 डॉलर के पार चला गया। इसका असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है। हालांकि, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों […]