टेक्‍नोलॉजी

आईफोन से लेकर गूगल पिक्सल तक, 2022 में आए ये प्रीमियम स्मार्टफोन

डेस्क: स्मार्टफोन बाज़ार में इस साल एक से बढ़ एक एक फोन की लॉन्चिंग हुई है. 2022 में मोबाइल कंपनियों ने बजट से लेकर प्रीमयत तक के सभी रेंज के फोन की पेशकश की है. प्रीमियम सेगमेंट की बात करें तो इस साल ऐपल ने आईफोन 14 सीरीज़ लॉन्च की है. साथ ही गूगल ने इस साल पिक्सल 7 सीरीज़ को भी लॉन्च किया है. अब साल खत्म हो रहा है, और ऐसे में आइए जानते हैं 2022 में कौन से प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं.

Apple iPhone 14 Pro & iPhone 14 Pro Max: इन दोनों फ्लैगशिप डिवाइस में नए पिल-शेप नॉच दिया गया है, जो कि नोटिफिकेशन के हिसाब से साइज़ बदल लेता है. ऐपल ने इसे डायनेमिक आइलैंड कहा है. मौजूदा समय में काफी यूनीक फीचर है, जो अभी तक किसी भी स्मार्टफोन पर नहीं देखा गया है. Phone 14 प्रो सीरीज़ में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले दिया गया है और ये लेटेस्ट A16 बायोनिक चिपसेट से लैस है. इसमें सैटेलाइट और क्रैश डिटेक्शन के जरिए इमरजेंसी एसओएस भी है. इस सीरीज़ में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है जिसमें क्वाड-पिक्सेल सेंसर और फोटोनिक इंजन है.

Nothing Phone (1) इस स्मार्टफोन में 6.55 का फुल HD+ और फ्लैक्सिबल OLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 1200 nits की पीक ब्राइटनेस है. ये फोन ब्लैक और व्हाइट दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. नथिंग फोन (1) में स्नैपड्रैगन 778G+ SoC प्रोसेसर दिया गया है. कैमरे के तौर पर फोन में डुअल 50-मेगापिक्सेल कैमरा लेंस के साथ एक कैमरा लेंस है. इसका प्राइमरी लेंस Sony IMX766 सेंसर है. पावर के लिए नथिंग फोन (1) स्मार्टफोन में 4,500 mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है.


Samsung Galaxy S22 Ultra: सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा फोन में 6.8 इंच का डायनेमिक AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट से लैस है. यह फोन एंड्रॉयड 12/वनयूआई 5 आउट-ऑफ-बॉक्स पर काम करता है. इसके अलावा स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है.

Google Pixel 7 & Google Pixel 7 Pro: नई जनरेशन की Pixel 7 सीरीज में पहले से बेहतर कैमरा सिस्टम और Tensor G2 चिपसेट दिया गया है. वैनिला मॉडल एक डुअल कैमरा सिस्टम के साथ आता है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर मिलता है. वहीं, प्रो मॉडल में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस वाला सेकेंडरी सेंसर और 30x सुपर रेजोलूशन जूम और 5x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट वाला 48-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है.

OnePlus 10T 5G: OnePlus 10T में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ ही ये 16 जीबी तक LPDDR5 रैम के साथ 256 जीबी तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है. OnePlus 10T 5G एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड OxygenOS 12.1 पर काम करता है. कैमरे के तौर पर लेटेस्ट OnePlus 10T 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, और इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर मिलता है. पावर के लिए OnePlus 10T में 4800mAh की डुअल सेल बैटरी दी गई है, जो 150W की सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आती है.

Share:

Next Post

टीम योगी को विदेशों में मिल रहा समर्थन, UP में निवेश के लिए 20000 करोड़ का MOU साइन

Wed Dec 14 , 2022
लखनऊ: योगी सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में दस लाख़ करोड़ के निवेश की तैयारियों में जुटी हुई है. योगी सरकार के मंत्री और अधिकारी विदेश दौरे पर हैं. पिछले 3 दिनों के भीतर विदेशी कंपनियों ने 20000 करोड़ से ज्यादा के निवेश के लिए एमओयू साइन किए हैं. अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, कोरिया और ब्राजील के […]