बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

मध्य प्रदेश से PM मोदी ने फूंका ‘24 में 400 पार’ का बिगुल, बोले- अकेले BJP जीतेगी 370 सीटें

झाबुआ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रविवार (11 फरवरी) को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के झाबुआ से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) 2024 के लिए मिशन 400 पार का बिगुल फूंक दिया है. इसके साथ ही उन्होंने अकेले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए 370 का टारगेट सेट किया है. उन्होंने जन जातीय महासभा को संबोधित करते हुए कहा, “24 में 400 पार.”

पीएम मोदी ने कहा कि जो लिखा जा रहा है, उसके विपरीत उनका मध्य प्रदेश का दौरा चुनाव के उद्देश्य से नहीं है. उन्होंने कहा, “मैं यहां एक सेवक के रूप में आया हूं. मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजों ने पहले ही यहां के लोगों का मूड बता दिया है. यहां तक कि विपक्षी नेता भी संसद में कह रहे हैं कि 24 में 400 पार. अब उनके बाद लोग भी दोहरा रहे हैं कि 24 में 400 पार.”


‘मैं बताऊंगा कि ये कैसे करना है’
इसके साथ ही पीएम मोदी ने ये भी कहा, “जब विपक्ष ने कहा कि 24 में 400 पार तो मैंने कहा कि मैंने भी सुना है कि एनडीए 400 के पार जाएगा लेकिन मैंने ये भी सुना है कि अकेले बीजेपी 370 पार करेगी और मैं आपको बताऊंगा कि ये कैसे करना है.”

‘2023 के चुनाव में छुट्टी हुई, 2024 में होगा कांग्रेस का सफाया’
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए प्रधानंमत्री ने कहा, “2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की छुट्टी हुई थी, 2024 के लोकसभा चुनाव में सफाया होना तय है.” उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में मध्य प्रदेश ने दो अलग-अलग दौर देखे हैं- एक डबल इंजन सरकार का दौर और दूसरा कांग्रेस के जमाने का काला दौर! कम उम्र के युवाओं को शायद याद भी नहीं होगा, आज विकास के रास्ते पर तेजी से दौड़ रहा मध्य प्रदेश बीजेपी सरकार से पहले देश के सबसे बीमारू राज्यों में गिना जाता था.

Share:

Next Post

पाकिस्तान चुनाव में धांधली के आरोपों के बीच मलाला यूसुफजई का पोस्ट- देश में निष्पक्ष चुनाव की जरूरत

Sun Feb 11 , 2024
लाहौर: पाकिस्तान चुनाव में धांधली के आरोपों के बीच मलाला यूसुफजई ने निष्पक्ष चुनाव की बात की है. शांति के लिए नोबेल पुरस्कार हासिल करने वाली मलाला ने एक्स पोस्ट के जरिए अपनी बात कही. उन्होंने निष्पक्ष चुनावों की जरूरत पर जोर देते हुए लिखा कि चुनाव में पारदर्शिता बेहद जरूरी है. उन्होंने यह भी […]