इंदौर न्यूज़ (Indore News)

साकेत, मनोरमागंज, पलासिया से लेकर पलसीकर तक बढ़े पॉजिटिव

  • इंदौर के पॉश इलाकों में बढ़ा संक्रमण
  • नए इलाके तो घटे मगर पुरानों में बढ़ रहे मरीज
  • 381 और शामिल

इंदौर।  कोरोना शुरुआत में गरीब बस्तियों में ही ज्यादा फैला और अब उसके बाद पॉश इलाके चपेट में आए, जहां लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है। 24 घंटे में 381 नए मरीज और मिले, जिनमें साकेत, मनोरमागंज, पलासिया से लेकर पलसीकर तक पुराने इलाके शामिल हैं।
अब रोजाना 400 तक पॉजिटिव मरीज हर 24 घंटे में मिलने लगे हैं, लेकिन बीते एक हफ्ते से नए इलाकों की संख्या घट गई है। 24 घंटे में 7 नए इलाकों में इतने ही मरीज मिले, लेकिन 375 मरीज पुराने इलाकों में ही पाए गए, जिनमें  कुछ इलाके तो ऐसे हैं जहां लगातार मरीज बढ़ रहे हैं। वहीं शहर के पॉश इलाकों में शामिल साकेत में 5 और कोरोना पॉजिटिव मिले, तो ओल्ड और न्यू पलासिया में 13, महालक्ष्मीनगर में 7, तो पलसीकर  कालोनी में 10 और मनोरमागंज में 9 मरीज और सामने आए हैं। इसके अलावा तंजीम नगर, सुदामा नगर, योजना क्र. 54, आलोक नगर, खातीवाला टैंक, नवलखा, विजय नगर सहित अन्य पुराने क्षेत्रों में आधा दर्जन से लेकर 1 और 2 मरीज मिले हैं। इंदौर में अब कुल मरीजों की संख्या 18321 हो गई है।

Share:

Next Post

क्यों मीटिंग छोड़ मैदान में उतरे कमलनाथ

Thu Sep 17 , 2020
– 40 साल की राजनीति में पहली बार कर रहे ऐसे प्रचार भोपाल। प्रदेश की सत्ता से हाथ धो लेने वाले कमलनाथ इस बार लीग से हटकर रणनीति करते नजर आ रहे हैं। यानी कॉन्फ्रेंस हॉल और राउंड टेबल की पॉलिटिक्स करने वाले कमलनाथ अब जमीनी प्रचार करते देखे जा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और […]