img-fluid

आज से ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी अकाउंट का आधार से लिंक होना जरूरी

July 01, 2025

उज्जैन। आईआरसीटीसी ने ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है, जो 1 जुलाई आज से लागू हो गया। सबसे बड़ा बदलाव एडवांस टिकिट बुकिंग की व्यवस्था में हुआ है, जो अब 120 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दिया गया है। ऐसे में यात्री यात्रा की तारीख से 60 दिन पहले ही टिकट बुक कर सकेंगे। इससे लंबी बुकिंग अवधि का फायदा उठाने वाले दलालों पर भी रोक लगाने में मदद मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि भारतीय रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है। नई व्यवस्था के मुताबिक, यात्रा के 60 दिन पूर्व की टिकट बुक किया जा सकेगा। अब तक 120 दिन पहले से टिकट बुक करने की सुविधा थी। रेलवे ने बदलाव की आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि नई व्यवस्था 1 नंवबर से लागू होगी। बदलाव के साथ ही रेलवे ने दावा किया है कि टिकट वितरण के लिए अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जाएगा। उम्मीद है कि इससे कंफर्म होने वाले टिकट की संख्या में 30 फीसदी की वृद्धि होगी। यही नहीं, एआई तकनीक वाले कैमरों के साथ भोजन और अन्य सुविधाओं की गुणवत्ता की निगरानी बढ़ रही है। एडवांस टिकट बुकिंग के नए नियमों का असर पहले से बुक किए गए टिकटों पर नहीं पड़ेगा। साथ ही बताया कि रेलवे को यह बदलाव क्यों करना पड़ा। यह बदलाव इस बात को ध्यान में रखकर किया गया है कि लोग काफी पहले टिकट बुक कर लेते हैं, लेकिन ट्रेनों के रद्द होने की स्थिति में परेशानी का सामना करना पड़ता है। रेलवे का मानना है कि अग्रिम आरक्षण अवधि को घटाकर 60 दिन करने से कई लाभ होंगे। जैसे- लोग सटीक यात्रा कार्यक्रम बनाएँगे और बेहतर योजना के बाद टिकट बुक करेंगे। रेलवे को उम्मीद है कि इन निर्णय से टिकट कैंसिलेशन में भी कमी आएगी। 120 दिन के नियम के कारण लंबी वेटिंग लिस्ट होती थी और दलाल इसका फायदा उठा रहे थे।

Share:

  • पिछले पाँच सालों में ढाई हजार लोग हो गए लापता

    Tue Jul 1 , 2025
    200 लोगों की खात्मा रिपोर्ट बनाई : 2025 में अब तक 493 लापता, इसमें 161 पुरुष और 332 महिलाएँ थी उज्जैन। सरकारी रिकार्ड के मुताबिक उज्जैन में पिछले पाँच सालों करीब 2500 लोग गायब हो चुके हैं। यानी, हर माह में औसतन 69 लोग लापता हुए। इनमें मिलने वालों की संख्या बहुत कम है। पुलिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved