उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

फर्नीचर बनाने वाले ने शराब के नशे में फाँसी लगा ली

  • कोरोना के बाद आर्थिक तंगी से कई लोग मर रहे हैं-लोग हैं परेशान

उज्जैन। आर्थिक तंगी से परेशान होकर लोग फाँसी लगा रहे हैं और जान दे रहे हैं। कोरोना के बाद से मामले बढ़ गए हैं। कल भी ऐसी ही घटना हुई। नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि अक्षय नगर में रहने वाला कैलाशसिंह पिता सोहनलाल चरणावत फर्नीचर बनाने का काम करता था तथा वह शराब पीने का आदी था। कल रात वह शराब के नशे में अपने घर पहुँचा और कमरे में जाकर फंदे पर झूल गया। रात में जब उसकी पत्नी अनिता कमरे में गई तो पति की लाश फंदे पर झूलती मिली। महिला का शोर सुनकर उनका पुत्र शैलेन्द्र और आसपास के लोग आए गए। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर आ गई तथा शव को कब्जे में ले लिया। आज सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक के पुत्र शैलेन्द्र ने बताया कि उसके पिता शराब पीने के आदी थी तथा कल रात भी वो शराब पीकर आए थे और कमरे में चले गए। इसके बाद उनकी लाश मिली।


कई थानों में वाहनों का ढेर लगा, नीलामी नहीं हो रही
उज्जैन। शहर के अधिकांश थाने जब्ती के वाहनों से भरे पड़े हैं और इन वाहनों की नीलामी नहीं होने के कारण परेशानी का सामना स्टाफ को करना पड़ रहा है। नीलगंगा, नानाखेड़ा और जीवाजीगंज थाने तो ऐसे हैं जहां बहुत कम जगह है और जब्ती का सामान अधिक है।
पिछले दिनों प्रदेश के पुलिस मुखिया ने उज्जैन आने के बाद यहां का दौरा किया तो स्टाफ के लोगों ने यह समस्या बताई थी लेकिन अब तक इस पर ध्यान नहीं दिया गया है जिसके कारण परेशानी हो रही है।

Share:

Next Post

नगर परिषद चुनाव: पूर्व पंच, संरपच, पार्षद, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष से लेकर वकील, सब्जी व खोमचे वाले भी पार्षद की दौड़ में

Mon Jun 13 , 2022
माकड़ोन (मनीष शर्मा)। नगर में चुनावी रंग धीरे-धीरे जमने लगा है। दोनों ही प्रमुख राजनैतिक दलों में निष्ठा रखने वाले कार्यकर्ता अपनी पार्टी का झंडा बुलंद कर जनता के दरबार में आशीर्वाद लेकर जनप्रतिनिधि कहलाने का जतन कर रहे हैं। लंबे समय से टलते आ रहे चुनाव आगामी दिनों में होने वाले हैं। नगर पालिका […]