बड़ी खबर

G20 के नेता नए ‘प्रगति मैदान’ में लिखेंगे नई ‘विकास गाथा’, जानें वेन्यू की खासियत

नई दिल्ली: भारत ने जी-20 नेताओं की मेजबानी की तैयारी पूरी कर ली है. अमेरिका, ब्रिटेन से लेकर दुनिया के कई बड़े राजनेता जब जी-20 की बैठकों में भाग लेने भारत पहुंचेंगे, तब उनका दिल खोलकर स्वागत करेगा नया बना ‘प्रगति मैदान’. प्रगति मैदान के रीडेवलपमेंट का काम लंबे समय से चल रहा था, जो अब 26 जुलाई को उद्घाटन के लिए तैयार है. चलिए जानते हैं देश-विदेश के मेहमानों का स्वागत करने जा रहे वेन्यू की खासियत.

प्रगति मैदान को संभालने का काम आईटीपीओ ( इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन) करता है. मीटिंग्स, इंसेंटिव्स, कॉन्फ्रेंस और एग्जीबिशन के लिए ये भारत में सबसे बड़ा वेन्यू है. करीब 123 एकड़ में फैला प्रगति मैदान ओपन स्पेस और कवर्ड स्पेस दोनों तरह की सुविधा लोगों को उपलब्ध कराता है.

दुनिया के टॉप-10 एग्जीबिशन कॉम्प्लेक्स में शामिल
रीडेवलपमेंट के बाद इवेंट्स के लिए यहां मौजूद कवर्ड स्पेस के साथ अब ये दुनिया के टॉप-10 एग्जीबिशन एंड कंवेंशन कॉम्प्लेक्स में शामिल हो गया है. इसका नाम अब जर्मनी के हैनोवर एग्जीबिशन सेंटर और शंघाई के नेशनल एग्जीबिशन एंड कंवेंशन सेंटर की फेहरिस्त में शामिल हो चुका है. इसे इंडिया एग्जीबिशन एंड कंवेंशन (IECC) के तौर पर नई पहचान मिली है. इसका इंफ्रास्ट्रक्चर भारत की वर्ल्ड-क्लास इवेंट्स आयोजित करने की क्षमता को दिखाता है.


सिडनी ऑपेरा हाउस से बड़ा कंवेंशन सेंटर
आईईसीसी के लेवल-3 पर जो कंवेंशन सेंटर बना है, उसकी सीटिंग कैपेसिटी 7000 लोगों की है. ये ऑस्ट्रेलिया के फेमस सिडनी ओपेरा हाउस की 5500 की सीटिंग कैपेसिटी से बहुत ज्यादा है. ये जगह G-20 जैसी बड़ी कॉन्फ्रेंस, इंटरनेशनल शिखर सम्मेलन या वैश्विक स्तर के कल्चरल इवेंट के लिए एकदम फिट है.

यहां उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए 7 स्टेट ऑफ द आर्ट बड़े एग्जीबिशन हॉल्स हैं. इसके अलावा 3000 लोगों की कैपेसिटी वाला एम्फीथिएटर है, जो 3 आम सिनेमाघरों की जॉइंट सीटिंग कैपेसिटी से ज्यादा है. इस एम्फीथिएटर में बड़े कल्चरल शो और एंटरटेनमेंट इवेंट्स हो सकते हैं. नए प्रगति मैदान में लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए 5500 गाड़ियों की पार्किंग का स्पेस बनाया गया है. सिग्नल फ्री रोड से पार्किंग एक्सेस को जोड़ा गया है ताकि लोगों को आने-जाने में दिक्कत ना हो.

Share:

Next Post

बंगाल: पंचायत चुनाव के बाद भी नहीं थम रही हिंसा, अब BJP नेता की हत्या

Sun Jul 23 , 2023
दिनाजपुर: पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में एक बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या की गई है. मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें बीजेपी कार्यकर्ता की दुकान में घुस कर हत्या की गई है. हत्यारों ने चाकु से वार किए और असीम साहा को मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद आरोपी मौके से […]