बड़ी खबर व्‍यापार

गेल ने सीएनजी की कीमत में 2.50 रुपये प्रति किलो की कटौती की

नई दिल्ली (New Delhi)। देश की सबसे बड़ी कंपनी (country’s largest company) गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL India Limited) और उसकी सहायक कंपनी गेल गैस लिमिटेड (Subsidiary Company GAIL Gas Limited) ने शनिवार को संपीडित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) की कीमत में 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम कटौती करने का ऐलान किया है। इससे पहले महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) और इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने भी सीएनजी की कीमत में इतनी ही कटौती की थी।


गेल की ओर से सीएनजी की कीमतों में 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम की कटौती के बाद अब वाराणसी में सीएनजी का दाम घटकर 81.17 रुपये प्रति किलोग्राम, पटना में 84.54 रुपये, रांची में 87.15 रुपये, जमशेदपुर में 87.08 रुपये, भुवनेश्वर में 87.26 रुपये और कटक में 87.60 रुपये प्रति किलोग्राम हो जाएंगे। इसके साथ ही गेल के सीएनजी के दाम में कटौती का फायदा देश के करीब 20 शहरों को मिलेगा।

इससे पहले सार्वजनिक क्षेत्र की महानगर गैस लिमिटेड ने 5 मार्च को सीएनजी की कीमत में 2.50 रुपये प्रति किलो की कटौती की थी। इस कटौती के बाद आर्थिक राजधानी मुंबई के आस-पास के शहरों में सीएनजी की कीमत घटकर 73.50 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने भी सीएनजी की कीमतें घटाई हैं, जिसके बाद दिल्ली में अब एक किलोग्राम सीएनजी का भाव 2.50 रुपये सस्ता होकर 74.09 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। नोएडा-गाजियाबाद में इसकी कीमत 78.70 रुपये और गुरुग्राम में सीएनजी 82.12 प्रति किलोग्राम बिक रही है। इसके अलावा रेवाड़ी में इसकी नई कीमत 78.70 रुपये और करनाल 80.43 रुपये होगी। गौरतलब है कि देश के अलग-अलग शहरों में सीएनजी की कीमतें अलग-अलग हैं।

Share:

Next Post

कोयला पीएसयू ने सालाना लक्ष्य का 107 फीसदी हासिल किया

Sun Mar 10 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। कोयला क्षेत्र (Coal Sector) के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) (Public Sector Undertakings (PSUs)) सालाना लक्ष्य (annual target) का 106.74 फीसदी हासिल कर चालू वित्त वर्ष 2023-24 के पूंजीगत व्यय लक्ष्य (capital expenditure target) को पीछे छोड़ दिया है। कोयला मंत्रालय ने सरकार ई-मार्केट प्लेस (जेम) के माध्यम से खरीद में […]