व्‍यापार

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 446 अंक उछला

मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं, निफ्टी की रिकॉर्ड 13,000 से ऊपर क्लोजिंग हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 445.87 अंक यानी 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 44,523.02 के स्‍तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 128.70 अंक यानी 1.00 फीसदी की मजबूती के साथ 13,055.20 के स्‍तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में आज 1603 शेयर में बढ़त, 1167 शेयरों में गिरावट में बंद हुआ, जबकि 175 शेयर अपरिवर्तित रहे। निफ्टी पर अदानी पोर्ट्स, आयशर मोटर्स, एक्सिस बैंक, हिंडाल्को और एमएंडएम प्रमुख लाभकर्ता थे, जबकि टाइटन कंपनी, एचडीएफसी, बीपीसीएल, भारती एयरटेल और श्री सीमेंट को सबसे ज्यादा घाटा हुआ।

सेक्टरों में निफ्टी बैंक इंडेक्स में 2.4 फीसदी, जबकि ऑटो, मेटल और फार्मा इंडेक्स में एक फीसदी की तेजी आई। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर सारा एली ने डब्ल्यूबीबीएल से लिया संन्यास

Tue Nov 24 , 2020
सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर सारा एली ने महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) से संन्यास ले लिया है। एली ने इंस्टाग्राम पर संन्यास की घोषणा करते हुए लिखा,”रविवार को डब्ल्यूबीबीएल में सिडनी सिक्सर्स के लिए मैंने अपना आखिरी मैच खेला है।” ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल के सबसे छोटे प्रारूप में दो मैच खेल चुकी एली ने […]