इंदौर न्यूज़ (Indore News)

GALLERY :- मारोठिया में उमड़ी भीड़, समझाने पहुंचे भाजपाई

लोगों को समझाया कोरोना अभी गया नहीं.. दूर-दूर रहो
इन्दौर।  कोरोना (Corona)  के आंकड़े कम होने और शहर के कुछ बाजारों को खुलने की छूट मिलने के बाद बाजारों में भीड़ उमड़ रही है। कल मारोठिया बाजार (Marothia market) में भीड़ उमडऩे के बाद आज भाजपाई बाजार में पहुंचे और लोगों को समझाया।
भाजपा सेवा ही संगठन 2 अभियान के तहत बाजारों में जाकर लोगों को समझाइश दे रही है। कोविड प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट (Tulsi Silavat) भी खुद अनाउंसमेंट कर लोगों को जागरूक करने कल मल्हारगंज के बाजार में पहुंचे थे। वहीं आज सुबह भाजपा के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे (Gaurav Ranadive) व्यापारी प्रकोष्ठ के संयोजक निर्मल वर्मा को लेकर मारोठिया बाजार (Marothia market) पहुंचे। मारोठिया में कल भारी भीड़ उमड़ी थी। रणदिवे ने लोगों को समझाया कि भीड़ वाले बाजार खोले नहीं गए हैं, लेकिन मारोठिया मध्य क्षेत्र की जरूरत को पूरा करता है, इसलिए खोला गया है। व्यापारी ध्यान रखें कि दुकान में भीड़ न हो। उन्होंने दुकानों के बाहर गोले भी बनाए। इसके बाद वे सीतलामाता बाजार के मजदूर चौक पहुंचे व मजदूरों से वैक्सीन (Vaccine) लगवाने की अपील की।


बैंकों में भी ऐसे आलम
बैंकों में दोपहर 3 बजे तक कामकाज होता है। इसके पहले 2 बजे तक की अनुमति दी गई थी। 1 घंटा बढ़ाने के बावजूद बैंकों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। कई बैंकों के बाहर सोशल डिस्टेेंसिंग के लिए गोल घेरे बनाए हैं, लेकिन लोग उसका पालन नहीं कर कतार लगा लेते हैं।

Share:

Next Post

अनलॉक 3 में जेलरोड, राजबाड़ा और बड़े रेडीमेड शोरूम वालों ने मांगी छूट

Tue Jun 8 , 2021
पूरे शहर से उठी मांग, बाजार खोलो जेलरोड वालों ने कहा-मोबाइल की बैटरी फूलने लगी और पुराने मोबाइल खराब होने लगे, अब तो मिले इजाजत इन्दौर। अनलॉक 2 (Unlock-2) में कुछ सीमित व्यापारिक गतिविधियों को छूट देने के बाद तीसरे चरण में कुछ और गतिविधियों को छूट दी जाना है। इसको लेकर कल भाजपा कार्यालय […]