भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

दो साल बाद ऑडियंस के लिए खुली गैलरी

  • अब आमजन और नेताओं के समर्थक देख सकेेंगे विधानसभा की कार्यवाही

भोपाल। मप्र विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। विधानसभा सचिवालय ने कोरोना संक्रमण की वजह से दो साल पहले ऑडियंस की एंट्री बंद कर दी थी। इस सत्र में ऑडियंस गैलरी खुली रहेंगी। विधानसभा सचिवालय ने कोरोना की वजह से लगी पाबंदी को हटा दिया है। हालांकि, एंट्री सीमित संख्या में ही दी जाएगी। सत्र की शुरुआत राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण से हुई। राज्यपाल के अभिभाषण से पहले विधानसभा अध्यक्ष कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हुई। जिसमें सदन संचालन को लेकर चर्चा की गई। यह सत्र 25 मार्च तक चलेगा। सरकार वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट 9 मार्च को पेश करेगी।


नेता प्रतिपक्ष पूरे समय मौजूद रहें: नरोत्तम
सर्वदलीय बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमने पिछली बार पूरे पांचों दिन सत्र चलाया था। विपक्ष नहीं रहेगा तो मैं क्या करूंगा। हमने आग्रह किया कि नेता प्रतिपक्ष पूरे समय रहें। वे पिछले सत्रों में भी नहीं रहे। जो रहते हैं, उन्हें जिम्मेदारी देनी चाहिए। बैठक में नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने कहा कि विपक्ष किसान, गोहत्या, पुरानी पेंशन बहाली और कानून व्यवस्था के मुद्दे उठाएगा।

विधायकों ने पूछे 4518 सवाल
बजट सत्र में 19 दिन तक चलेगा। जिसमें 13 बैठकें होंगी। विधान सभा के प्रमुख प्रमुख सचिव एपी सिंह के अनुसार बजट सत्र की अधिसूचना जारी होने से अब तक विधान सभा सचिवालय में तारांकित प्रश्न 2258 एवं अतारांकित प्रश्न 2260 कुल 4518 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई है, जबकि ध्यानाकर्षण की 212,स्थगन प्रस्ताव की 04, अशासकीय संकल्प की 42 तथा शून्यकाल की 57 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। अध्यादेश की भी 02 सूचनाएं विधान सभा सचिवालय में प्राप्त हुई है। उल्लेखनीय है कि मप्र की पंद्रहवीं विधान सभा का यह एकादश सत्र होगा ।

Share:

Next Post

इंद्रधनुष अभियान आज से 10 जिलों में होगा शुरू

Mon Mar 7 , 2022
भोपाल। प्रदेश में आज से शुरू होने वाले सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 4.0 के लिए स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने मल्टीमीडिया प्रचार-प्रसार वाहनों को रविवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इंद्रधनुष अभियान 4.0 में 3 चरणों में टीकाकरण होगा। अभियान का पहला चरण सोमवार से शुरू होगा। अभियान के शुरू होने से पूर्व मल्टीमीडिया […]