इंदौर न्यूज़ (Indore News) बड़ी खबर

जिले में गणेश विसर्जन और मोहर्रम के जुलूस पर रहेगा प्रतिबंध


इंदौर।कलेक्टर मनीष सिंह की अध्यक्षता में एआईसीटीएसएल सभाकक्ष में आगामी त्यौहारों के परिपेक्ष्य में कानून और व्यवस्था के संबंध में बैठक हुई,जिसमें कलेक्टर श्री सिंह ने एसडीएम और सीएसपी से कहा कि वे शाम को छ: बजे से 8 बजे तक एक साथ अपने क्षेत्र का संयुक्त दौरा करें। जिले में गणेश विसर्जन और मोहर्रम के जुलूस पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। लोग घर में ही गणेश प्रतिमा और मोहर्रम के ताजिये ठंडा करें और किसी भी प्रकार का जुलूस न निकालें। कोरोना संक्रमण को देखते हुये जिला प्रशासन द्वारा जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है,जिससे भीड़भाड़ न हो।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा है कि राजस्व अधिकारी मॉइकिंग के जरिये एक सप्ताह पहले ही बता दें कि जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। ग्रामीण और नगरीय दोनों क्षेत्रों में समान रूप से लागू होगा। इंदौर जिले के शहर से लगे सभी तालाबों और कर्बला परिसर में तीन दिन के अंदर बैरिकेडिंग कर दी जायेगी। मोहर्रम के ताजिये घर में ही ठंडे किये जायेंगे। इस संबंध में कलेक्टर श्री सिंह की धर्मगरूओं से दूरभाष पर चर्चा हो चुकी है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को शहरी क्षेत्र में वार्डवार और ग्रामीण क्षेत्र में थानावार शांति समिति की बैठक बुलाने के निर्देश दिये।

Share:

Next Post

मॉस्को में लगी हथियार प्रदर्शनी में भारत का पवेलियन लुभा रहा लोगों को

Mon Aug 24 , 2020
मॉस्को । रूस की राजधानी मॉस्को में आयोजित आर्मी-2020 इंटरनेशनल मिलिटरी एंड टेक्निकल फोरम में लगे भारतीय पवेलियन का रविवार को उद्घाटन हो गया। इसमें भारत ने अपने रक्षा उत्पादन के संबंध में जानकारियां दी हैं। यह फोरम रूस के रक्षा मंत्रालय ने आयोजित किया है और यह 23 से 29 अगस्त तक चलेगा। कोविड-19 […]