इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कई शहरों के नेता पहुंचेंगे कमलनाथ के सामने शक्ति प्रदर्शन करने

महापौर और पार्षद चुनाव के दावेदार आएंगे समर्थकों को लेकर
इंदौर। बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स में होने जा रहे कांग्रेस (Congress) के संभागीय सम्मेलन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश है। सुबह से इंदौर संभाग के जिलों से कार्यकर्ताओं का आना जारी है। दोपहर में होने जा रहे इस सम्मेलन में पार्षद (Councilor), महापौर (Mayor) और नगर पंचायतों के दावेदारों द्वारा शक्ति प्रदर्शन किए जाने की संभावना है।

पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) भोपाल से इंदौर पहुंच रहे हैं। वे नगरीय निकाय चुनावों का विधिवत आगाज आज इंदौर के संभागीय सम्मेलन से करने जा रहे हैं। सम्मेलन में इंदौर के अलावा धार, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, झाबुआ, आलीराजपुर, बड़वानी से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इंदौर पहुंचे हंै। निगम और स्थानीय निकायों के दावेदार भी बड़ी संख्या में अपने-अपने कार्यकर्ताओं को लेकर इंदौर आए हैं। कुछ तो सीधे एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। हालांकि संगठन ने सभी को सीधे सम्मेलन स्थल पर पहुंचने के लिए कहा था, लेकिन शक्ति प्रदर्शन के चलते नेता एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। कमलनाथ एयरपोर्ट से सीधे सम्मेलन स्थल पहुंचेंगे। पूरे मार्ग पर दावेदारों ने अपने-अपने नामों के साथ बड़े-बडे होर्डिंग्स लगाए हैं। कमलनाथ के साथ कई बड़े नेता भी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। चुनाव को लेकर मालवा-निमाड़ में कमलनाथ (Kamal Nath) का यह पहला बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन है।


इन नेताओं को मिली मंच पर जगह
मंच पर अव्यवस्था न हो इसके लिए इस बार कांग्रेस संगठन द्वारा ऐसी व्यवस्था की गई है, जिसमें कमलनाथ की कुर्सी बीच में रहेगी और उसके आसपास कोई नहीं रहेगा। मंच पर दोनों ओर कुर्सियां लगाई गई हैं, जिन पर महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला (Sanjay Shukla), चुनाव समिति की अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ (Vijayalakshmi Sadhau), प्रदेश के सहप्रभारी कुलदीपसिंह इंदौरा के साथ-साथ पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, सज्जनसिंह वर्मा, उमंग सिंघार, सचिन यादव, हनी बघेल तो मौजूद रहेंगे ही, वहीं पूर्व केन्द्रीय मंत्री और वर्तमान विधायक कांतिलाल भूरिया, विशाल पटेल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव आदि भी मंच पर रहेंगे। इसके साथ ही संभाग के विधायक और जिलाध्यक्ष ही मंच पर कमलनाथ के साथ बैठेंगे। इनके अलावा किसी को भी मंच पर जाने की अनुमति नहीं रहेगी।


बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स के बाहर कांग्रेसियों का होर्डिंग्स वार
सम्मेलन स्थल के बाहर कांग्रेसियों ने पूरी सडक़ को होर्डिंग्स, बैनर और पोस्टरों से भर दिया है। कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला के साथ-साथ कई वरिष्ठ नेताओं के कटआउट भी लगाए गए हैं। इनमें इंदौर जिले की चुनाव चयन समिति की अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ, कांग्रेस के प्रदेश स्तर के प्रभारी और मंत्री रहे जीतू पटवारी तथा सज्जनसिंह वर्मा के कटआउट भी शामिल हैं। एयरपोर्ट से लेकर सम्मेलन स्थल तक भी अलग-अलग इलाकों में कांग्रेसियों ने होर्डिंग्स लगाए हैं। कांग्रेस के झंडों से पूरे रास्ते को भर दिया गया है। कमलनाथ एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे, जहां पार्षद पद के दावेदारों ने भी अपनी ताकत दिखाते हुए अपने नेताओं के साथ-साथ अपने फोटो भी लगाए हैं। एक तरह से दावेदारों ने अपने फोटो लगाकर कमलनाथ के सामने शक्ति प्रदर्शन की तैयारी की है। वैसे बाहरी नेताओं को होर्डिंग्स में ज्यादा जगह नहीं मिल पाई है।


बाहरी कार्यकर्ताओं के लिए तीन हजार भोजन के पैकेट तैयार
18 साल बाद आज इन्दौर में हो रहे कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन में इन्दौर जिले के बाहर से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए कांग्रेस ने 3000 पैकेट तैयार करवाए हैं। वहीं सम्मेलन में व्यवस्था संभालने वाले कार्यकर्ताओं के लिए शहर कमेटी ने विशेष कार्ड भी बनवाए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ की इन्दौर यात्रा में एक समय पर दो कार्यक्रम जोड़े गए हैं। वहीं दोपहर में 2 घंटे कमलनाथ कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी करेंगे।


बास्केटबॉल परिसर में होने वाले संभागीय सम्मेलन की कांग्रेस ने पूरी तैयार कर ली है। सम्मेलन में 8 जिलों के हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने बताया कि पूर्व में कमलनाथ का विस्तृत कार्यक्रम प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जारी किया था, मगर इस कार्यक्रम में दो और कार्यक्रम जोड़े गए हैं। वे आज इन्दौर प्रवास के दौरान विधायक संजय शुक्ला, जो कि कांग्रेस के महापौर पद के प्रत्याशी हैं, के पिता विष्णुप्रसाद शुक्ला के स्वास्थ्य की जानकारी लेने और उनसे मुलाकात करने अस्पताल जाएंगे। वहीं पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल के पिता पूर्व मंत्री रामेश्वर पटेल भी पिछले कई दिनों से बीमार हैं, उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने भी कमलनाथ जाएंगे। वहीं दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक कमलनाथ रेसीडेंसी कोठी पर पार्टी के कार्यकर्ता और विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों और पदाधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। इसके लिए रेसीडेंसी कोठी पर मंच बनाया गया है और हर व्यक्ति मंच पर ही कमलनाथ से मुलाकात कर अपनी बात भी उनके सामने रख सकता है। इधर इन्दौर जिले से आने वाले पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए शहर कांग्रेस ने 3 हजार भोजन के पैकेट तैयार किए हैं। सम्मेलन के पश्चात व्यवस्थित ढंग से इन भोजन के पैकेटों का वितरण कार्यकर्ताओं के बीच किया जाएगा। वहीं सम्मेलन स्थल पर कार्यकर्ताओं के लिए चाय, पानी आदि की व्यवस्था भी रहेगी। स्टेडियम में व्यवस्था संभालने वाले कार्यकर्ताओं के लिए शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा विशेष कार्ड बनवाए गए हैं, जिसके माध्यम से यह कार्यकर्ता पूरे आयोजन की व्यवस्था का संचालन करेंगे।

Share:

Next Post

लगातार 12 दिन की बढ़ोतरी के बाद Petrol-diesel की कीमतें स्थिर

Sun Feb 21 , 2021
नयी दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में नरमी आने से आज घरेलू बाजार पेट्रोल और डीजल (Petrol and diesel ) की कीमतों (prices) में 12 दिनों के बाद वृद्धि पर ब्रेक लग गया। आज इनकी कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गई है। कल राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 39 पैसे बढ़कर 90.58 रुपए प्रति लीटर […]