देश

बिजली बिल अपडेट करने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, पुलिस ने 65 लोगो को किया गिरफ्तार

नई दिल्‍ली। दिल्ली पुलिस(Delhi Police) की स्पेशल सेल (Special Cell) की आइएफएसओ यूनिट ने साइबर जालसाजों (Cyber Criminals) एक गिरोहा का भंडाफोड़ किया है. इस गैंग पर लोगों को अपने बीएसईएस (BSES) के पेंडिंग बिजली (Electrcity) के बिल जल्द भुगतान करने का मैसेज भेजकर उनके साथ धोखाधड़ी करने का आरोप है.

पुलिस के मुताबिक, अब तक कि जांच में यह पता चला है कि गैंग 500 से ज्यादा लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुका है. गिरफ्तार आरोपियों में सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाले सर्विस प्रोवाइडर, बैंक अकाउंट होल्डर और टेलीकॉलर भी शामिल हैं.



ऐसे देते थे ठगी को अंजाम
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, यह गैंग लोगों के फोन पर SMS भेजते थे, जिसमें उनका बिजली का बिल बकाया होने की बात लिखी होती थी. मैसेज में जल्द बिल भुगतान न करने पर बिजली काटने की बात कही जाती थी. इस मैसेज के साथ एक मोबाइल नंबर भी लिखा होता था. मैसेज बीएसईएस की तरफ से आया हुआ समझकर पीड़ित उस मोबाइल नंबर पर फोन करते थे.

जिसके बाद गैंग (Gang) के मेंबर अपने आप को बीएसईएस का कर्मचारी बताकर तुरंत बिल का भुगतान करने के लिए कहते थे. इस तरीके से यह गैंग लोगों से अपने अकाउंट में पैसा डलवा लेता था या फिर एक खास सॉफ्टवेयर उनके मोबाइल में इंस्टॉल कराकर मोबाइल का एक्सेस ले लेते थे. एक बार मोबाइल का रिमोट एक्सेस इनके हाथ में आ जाने के बाद मोबाइल में आने वाले ओटीपी को भी एक्सेस कर लेते थे. इतना ही नहीं यह गैंग पीड़ित की नेट बैंकिंग ओटीपी के जरिये उनके बैंक अकाउंट से पैसा ट्रांसफर कर लिया करते थे.

22 शहरों में 10 दिन तक चली छापेमारी
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, लगातार मिल रही शिकायतों के बाद इनके खिलाफ एक ऑपरेशन चलाया गया था, जिसने पुलिस ने 22 शहरों में 10 दिन तक छापेमारी की और गैंग के 65 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली पुलिस ने इनके पास से 45 मोबाइल फोन, 60 डेबिट/क्रेडिट कार्ड, 9 चेकबुक और 7 पासबुक बरामद की हैं. साथी ही पुलिस ने इनके 100 से ज्यादा बैंक एकाउंट को फ्रीज़ भी किया है, जिसमें ये धोखाधड़ी से पैसा ट्रांसफर किया करते थे.

Share:

Next Post

दिल्ली : आजाद मार्केट में गिरी निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत, 5 मजदूरों के फंसे होने की आशंका

Fri Sep 9 , 2022
नई दिल्ली । दिल्ली (Delhi) के आजाद मार्केट इलाके (azad market area) में एक निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत (four storey building) गिर गई है. बताया जा रहा है कि इमारत के मलबे में 5 मजदूर फंसे हैं. वहीं, दो लोगों के घायल (Injured) होने की खबर है. इसके गिरने की कॉल सुबह 8:50 पर मिली […]