मनोरंजन

100 करोड़ के आंकड़े की तरफ बढ़ रही है ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, तो ‘भीमला नायक’ और ‘वलीमाई’ भी कर रही है अच्छी कमाई

मुंबई: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की हाल ही में रिलीज्ड फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर तहलका मचा रखा है. इस फिल्म में की गई आलिया की एक्टिंग के लोग दीवाने हो गए हैं. लोग भंसाली के इमैजिनेशन की भी तारीफ कर रहे हैं. उनकी किसी भी फिल्म को लेकर विजन क्लियर होता है और उनके फिल्मों का कैनवास (film canvas) भी बहुत ही बड़ा और भव्य होता है. इस फिल्म में तमाम कलाकारों ने बेहतरीन काम किया है. किसी भी फिल्म के लिए पहला सोमवार बहुत ही मायने रखता है. वीकेंड (weekend) के बाद पहले कामकाजी दिन से ही फिल्म की कमाई का अंदाजा लग पाता है कि टिकट खिड़की पर फिल्म कितनी मजबूती से खड़ी होती है. लेकिन मंगलवार का दिन भी गुजर चुका है और इस फिल्म की कमाई में सोमवार के मुकाबले काफी उछाल देखा गया है.

दरअसल, इस फिल्म ने सोमवार को करीब 8 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. भंसाली की इस पीरियड ड्रामा फिल्म ने ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने शुक्रवार को ओपनिंग डे पर 10.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. अगर बिजनेस (Business) के लिहाज से देखें तो ये फिल्म बॉक्स ऑपिस पर काफी अच्छा दिख रहा है. इस फिल्म ने शनिवार को 13.32 करोड़ रुपये की कमाई की थी जबकि रविवार को फिल्म ने 15.3 करोड़ रुपये की कमाई की. सोमवार को भी फिल्म की कमाई में काफी इजाफा देखा गया. जबकि देश के ज्यादातर सिनेमाघरों में 50 फीसदी की सीटिंग कैपेसिटी का नियम लागू है.


तेजी से बढ़ रही है ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’
हालांकि, देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार के बाद से रात के शोज भी 100 फीसदी सीटिंग कैपेसिटी के साथ चालू हो गए हैं. इसका फायदा इस फिल्म को भरपूर मिला है. सोमवार तक फिल्म ने 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी जबकि महाशिवरात्री (Mahashivaratri) के दिन फिल्म की कमाई और भी ज्यादा बढ़ गई और अब ये फिल्म अपने 100 करोड़ के आंकड़े की तरफ तेजी से बढ़ रही है. फिल्म ने मंगलवार तक 70 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.

इस फिल्म के अलावा पवन कल्याण और राणा दग्गुबाती की फिल्म ‘भीमला नायक’ (Bhimla Nayak) ने तीन दिनों में ही वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा जरूर छू लिया है, लेकिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को काफी मेहनत करना पड़ रही है. इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तीन दिनों में महज 78 करोड़ रुपये की कमाई थी. जबकि चार दिनों में भी फिल्म की कमाई 88 करोड़ रुपये के करीब पहुंची है. सोमवार को इस फिल्म ने 10 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.

जबकि अजीत कुमार (Ajit Kumar) की फिल्म ‘वलीमाई’ का हाल काफी बुरा है. इस फिल्म ने सोमवार को महज 4-5 करोड़ रुपये की ही कमाई की है. चार दिनों में इस फिल्म की कमाई 73 करोड़ रुपये ही हो सकी है. हां, ये बात जरूर है कि ये फिल्म वर्ल्डवाइड जरूर 100 करोड़ के पार पहुंच चुकी है. ये फिल्म तमिलनाडु में बढ़िया बिजनेस कर रही है.

अजित की ‘वलीमाई’ की हालत है बुरी
तीनों फिल्मों में से भंसाली की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ तेजी से बॉक्स ऑफिस कमाई के मामले में आगे पर बढ़ती जा रही है. इसके पीछे-पीछे पवन कल्याण और राणा दग्गुबाती की फिल्म ‘भीमला नायक’ है और आखिर में आती है अजित कुमार की फिल्म ‘वलीमाई’ का नंबर.

Share:

Next Post

आर्थिक हितों के नाम पर रूस के समर्थन में उतरा पाकिस्‍तान

Wed Mar 2 , 2022
नई दिल्ली। यूक्रेन में रूस (Russia in Ukraine) में इस समय भीषण युद्ध (fierce battle) चल रहा है। युद्ध का आज सातंवा दिन है। दोनों देश एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं। रूस की आक्रमता को देखते हुए अमेरिका (US) सहित कई देशों ने आर्थिक रूप से प्रतिबंध (financial constraints) लगा दिया तो वहीं […]