खेल बड़ी खबर

गांगुली के दिल की जांच के लिए की जाएगी इकोकार्डियोग्राफी 

कोलकाता। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली के दिल की जांच के लिए इकोकार्डियोग्राफी की जाएगी। गांगुली का इलाज कर रहे वुडलैंड्स अस्पताल ने सोमवार को बयान जारी कर उक्त जानकारी दी। 

अस्पताल ने बयान में कहा, “डॉक्टर उनके स्वास्थ पर कड़ी निगरानी रखे हुए हैं और समय-समय पर उपयुक्त कदम उठा रहे हैं।” 

बता दें कि गांगुली को शनिवार को चक्कर आने और ब्लैकआउट के अलावा सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें यह शिकायत अपने घर में बने जिम में वर्जिश करने के बाद हुई थी। इसके बाद उन्होंने अपने पारिवारिक डॉक्टर को बुलाया जिन्होंने पूर्व बल्लेबाज को अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी। रविवार को दोपहर में उनकी एजिंयोग्राफी हुई थी। 

 गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े लोगों ने फोन कर गांगुली के हालचाल पूछे थे। गांगुली ने मोदी से कहा था कि वह अब अच्छा महसूस कर रहे हैं। मोदी ने उनकी पत्नी डोना से भी बात की थी। 

Share:

Next Post

IIT प्रवेश पात्रता मानदंड और JEE एडवांस्ड की तारीख 7 जनवरी को होगी घोषित

Mon Jan 4 , 2021
नई दिल्ली । केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक 7 जनवरी को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में प्रवेश के लिए पात्रता मानदंड और जेईई एडवांस्ड की तारीख घोषित करेंगे। केंद्रीय मंत्री निशंक ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, मैं आईआईटी में प्रवेश के लिए पात्रता मानदंड और जेईई एडवांस्ड की तारीख 7 जनवरी को […]