उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

तराना के समीप से डेढ़ करोड़ से अधिक का गाँजा जब्त

  • आंध्रप्रदेश से लाए गाँजे के साथ पुलिस ने ट्रक जब्त किया-इंदौर नारकोटिक्स की कार्रवाई

उज्जैन। मुर्गी को खिलाने का दाना बताकर आंध्रप्रदेश से लाए गए 1 करोड़ 65 लाख के गाँजे को इंदौर नारकोटिक्स और तराना पुलिस ने जब्त किया है। गाड़ी भी जब्त हुई है। इतना अधिक गाँजा है कि उससे थाने का कमरा ही पूरा भर गया।
कल मुखबिर की सूचना पर नारकोटिक्स इंदौर की एक टीम तराना पहुँची और थानाप्रभारी संजय मंडलोई और उपनिरीक्षक बाबूलाल चौधरी तथा पुलिस टीम की मदद से ग्राम गुर्जरखेड़ा के समीप आरआरवी कोल्ड स्टोरेज के सामने चैकिंग शुरू की, इस दौरान ट्रक क्रमांक आरजे-17-जीए-6181 को रुकवाया और उसकी तलाशी ली तो उसमें 13 सौ 76 किलो गाँजा भरा मिला। उक्त गाँजा बोरे में भरा हुआ था और भूरे रंग के टेप से लपेटकर रखा हुआ था। इस दौरान ट्रक का चालक वाहन से कूदकर भाग निकला लेकिन पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा जो तराना के रहने वाले हैं। आरोपियों ने बताया कि वे उक्त गाँजा आंध्रप्रदेश से लेकर आए थे। नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जब्त गाँजे की कीमत 1 करोड़ 65 लाख से अधिक बताई जा रही है और उक्त गाँजा आंधप्रदेश के नक्सली क्षेत्रों में पैदा होता है। पुलिस के अनुसार उक्त मामले में कई और लोगों के नाम सामने आ सकते हैं, क्योंकि लंबी मिलीभगत से गाँजा यहाँ तक लाया गया था। इसी तरह कायथा थाना पुलिस ने कानीपुरा रोड से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 4 किलो गांजा बरामद किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है तथा कल तराना में पकड़ाए गाँजे के तार इससे जुड़े होने की शंका पुलिस को है।

Share:

Next Post

राम माधव ने दी तालिबान से सतर्क रहने की सलाह, कहा- पाक में हैं भाड़े के लोग

Mon Aug 16 , 2021
नई दिल्ली. अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नेता राम माधव ने (Ram madhav) ने चेताया है कि भारत को ‘गंभीर सुरक्षा चुनौतियों का सामना करना’ पड़ सकता है. ISI को तालिबान का ट्रेनर करार देते हुए माधव ने संदेह जताया कि काबुल की कमान संभालने के […]