देश

मुंबई के अस्पताल में गैस रिसाव से हड़कंप


मुंबई। यहां कस्तूरबा अस्पताल (Kasturba hospital) के एक टैंकर से तरल पेट्रोलियम गैस (LPG) के रिसाव (Leak) की गंभीर घटना से बीएमसी (BMC)में हड़कंप (Stirred up) मच गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी।


मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा, करीब 10 हजार टन गैस वाले टैंकर से रिसाव की गंध दोपहर करीब 12.30 बजे महसूस की गई और सभी आपातकालीन प्रणालियों को सक्रिय कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि शुरूआत में कोविड-19 से पीड़ित 20 रोगियों सहित 58 रोगियों को तुरंत अस्पताल में दूसरे स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया और उन्हें सुरक्षित बताया गया है।
मौके पर पहुंचे पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि त्वरित प्रतिक्रिया से एक संभावित बड़ा हादसा टल गया।

उन्होंने मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों से कहा, “स्थिति नियंत्रण में है। गैस रिसाव को नियंत्रित करने का काम चल रहा है।”
अधिकारियों ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, रिसाव कथित तौर पर टैंकर से गैस को अस्पताल में एक भंडारण सुविधा में स्थानांतरित करने के दौरान एक वाल्व की खराबी के कारण हुआ।
वरिष्ठ पुलिस, दमकल विभाग, आपदा प्रबंधन अधिकारी और एचपीसीएल के विशेषज्ञ मौके पर स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं।

Share:

Next Post

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री की हत्या के प्रयास के आरोप में 3 युवक गिरफ्तार

Sat Aug 7 , 2021
अगरतला। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री (Tripura CM) बिप्लब कुमार देब (Biplab kumar Deb) की हत्या के प्रयास (Attempting to assassinate) के आरोप में पुलिस ने संपन्न परिवारों के तीन युवकों (3 youths) को गिरफ्तार किया (Arrested) है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पश्चिम त्रिपुरा के जिला पुलिस प्रमुख माणिक लाल दास ने आईएएनएस को […]