बड़ी खबर

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर दुबारा सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट


नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) की अंतरिम जमानत पर (On Interim Bail) दुबारा सुनवाई करेगा (Will hear again) ।


दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फिलहाल अंतरिम जमानत नहीं मिलेगी । सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर गुरुवार या अगले हफ्ते सुनवाई कर सकता है। शराब घोटाले के आरोप में न्यायिक अभिरक्षा भुगत रहे आमद आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में हो गई है, लेकिन फैसला नहीं आया है।

ईडी ने दलील दी है कि बतौर सीएम जमानत दी गई तो समाज में परिपाटी पैदा होगी। इससे हर कोई जमानत मांगने लगेगा। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की ईडी द्वारा की गई गिरफ्तारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। कथित तौर पर हुए दिल्ली शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की वजह से केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया  था।

गिरफ्तारी के बाद सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल मामले में सुनवाई करते हुए कहा था कि ये बाद में तय किया जाएगा कि जमानत मिलेगी या नहीं। साथ ही लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केजरीवाल को कोर्ट जमानत देने पर विचार कर सकती है। अगर सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल को जमानत मिलती है तो केजरीवाल दिल्ली और पंजाब के लोकसभा चुनाव में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। जहां 25 मई को दिल्ली में मतदान होना है। वहीं पंजाब में 1 जून को वोटिंग होनी है।

Share:

Next Post

EVM में कैद हुई 10 केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत, तीसरे चरण में 60% से ज्यादा हुई वोटिंग

Tue May 7 , 2024
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) के तीसरे चरण में मंगलवार को 10 राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों (93 seats of Union Territory) पर हुए मतदान में मतदाताओं में जबरदस्त जोश देखने को मिला. निर्वाचन आयोग (Election Commission) की जानकारी के मुताबिक शाम पांच बजे तक 60 प्रतिशत से ज्यादा […]