नई दिल्ली। एशिया के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी (gautam adani) को केंद्र सरकार की ओर से जेड सिक्योरिटी (Z Security) दी गई है। सूत्रों के मुताबिक आईबी के इंटेलिजेंस इनपुट (Intelligence input of IB) के आधार पर अडानी को यह सुरक्षा दी गई है। गौतम अडानी अपनी सुरक्षा पर आने वाले खर्च को खुद वहन करेंगे।
जेड सुरक्षा (Jade Security) के तहत कुल 33 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा। गौतम अडानी से पहले रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Reliance Chairman Mukesh Ambani) और उनकी पत्नी नीता अंबानी को भी जेड सिक्योरिटी दी गई थी। अंबानी की ओर से भी अपनी सुरक्षा पर आने वाले खर्च को वहन किया जाता है और मासिक आधार पर रकम अदा की जाती है। इन्ही शर्तों के आधार पर गौतम अडानी को भी सुरक्षा प्रदान की गई है।
नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित (Justice Uday Umesh Lalit) को बुधवार को भारत का 49वां प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) नियुक्त किया. राष्ट्रपति ने उनके नियुक्ति आदेश (appointment order) पर हस्ताक्षर किए. न्यायमूर्ति ललित 27 अगस्त को सीजेआई का पदभार ग्रहण करेंगे. निवर्तमान प्रधान न्यायाधीश एन. वी. रमण (Outgoing […]
नई दिल्ली: शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए श्रीनगर शहर के बीचों बीच ‘बलिदान स्तंभ’ और ‘बलिदान चक्र’ बनाया जाएगा. ऐसी उम्मीद है कि यह अगले साल तक तैयार हो जाएगा. बलिदान स्तंभ की ऊंचाई जमीन से करीब 12 मीटर होगी, यह बलिदान चक्र के केंद्र में बनाया जाएगा. एक गोलाकार रास्ते के साथ […]
जोहान्सबर्ग । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि भारत (India) ने ब्रिक्स के विस्तार (Expansion of BRICS) का हमेशा समर्थन किया है (Has Always Supported) । 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के आखिरी दिन संगठन में जुड़ने के लिए 6 और देशों को न्योता दिया गया है। इन देशों में अर्जेंटीना, सऊदी […]
नई दिल्ली: देश में इन दिनों बिजली का भीषण संकट छाया हुआ है. थर्मल पावर प्लांटों में कोयले का स्टॉक खत्म होने के कगार पर है. नई सप्लाई में दिक्कतें आ रही हैं. इससे पर्याप्त बिजली पैदा नहीं हो पा रही है. भीषण गर्मी और आर्थिक गतिविधियों की वजह से डिमांड आसमान पर हैं. ऐसे […]