बड़ी खबर

आईबी के इनपुट पर गौतम अडानी को मिली जेड प्लस सिक्योरिटी

नई दिल्ली। एशिया के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी (gautam adani) को केंद्र सरकार की ओर से जेड सिक्योरिटी (Z Security) दी गई है। सूत्रों के मुताबिक आईबी के इंटेलिजेंस इनपुट (Intelligence input of IB) के आधार पर अडानी को यह सुरक्षा दी गई है। गौतम अडानी अपनी सुरक्षा पर आने वाले खर्च को खुद वहन करेंगे।


जेड सुरक्षा (Jade Security) के तहत कुल 33 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा। गौतम अडानी से पहले रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Reliance Chairman Mukesh Ambani) और उनकी पत्नी नीता अंबानी को भी जेड सिक्योरिटी दी गई थी। अंबानी की ओर से भी अपनी सुरक्षा पर आने वाले खर्च को वहन किया जाता है और मासिक आधार पर रकम अदा की जाती है। इन्ही शर्तों के आधार पर गौतम अडानी को भी सुरक्षा प्रदान की गई है।

Share:

Next Post

उदय उमेश ललित को बनाया गया देश का 49वा मुख्य न्यायाधीश, राष्ट्रपति ने लगाई मुहर

Wed Aug 10 , 2022
नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित (Justice Uday Umesh Lalit) को बुधवार को भारत का 49वां प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) नियुक्त किया. राष्ट्रपति ने उनके नियुक्ति आदेश (appointment order) पर हस्ताक्षर किए. न्यायमूर्ति ललित 27 अगस्त को सीजेआई का पदभार ग्रहण करेंगे. निवर्तमान प्रधान न्यायाधीश एन. वी. रमण (Outgoing […]