देश व्‍यापार

Gautam Adani बेचने जा रहे दिग्‍गज कंपनी से अपना हिस्सा!

नई दिल्‍ली (New Delhi)। अडानी विल्मर (Adani Wilmar) ने अपने निवेशकों को उम्‍मीद से ज्‍यादा रिटर्न दिया है। यह कंपनी भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस गौतम अडानी (Gautam Adani) की अगुवाई वाले अडानी ग्रुप (Adani Group) का हिस्सा है, लेकिन अब अडानी ग्रुप (Adani Group) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट के अनुसार ग्रुप अडानी विल्मर (Adani Wilmar) की हिस्सेदारी बेचने को लेकर दिग्गज कंपनियों के साथ बातचीत में है। मामले की जानकरी रखने वाले व्यक्ति के अनुसार डील एक महीने के अंदर हो जाएगी।



बता दें कि अडानी विल्मर में अडानी ग्रुप की कुल हिस्सेदारी 43.97 प्रतिशत है। कंपनी फॉर्च्यून ब्रांड (Fortune Brand) नाम से खाद्य तेल और पैकेज्ड ग्रॉसरी बेचती है।

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार अडानी ग्रुप अपनी हिस्सेदारी 2.5-3 बिलियन डॉलर में बेच सकता है। मौजूदा समय में ज्वाइंट वेंचर (संयुक्त उपक्रम) में सिंगापुर की विल्मर इंटरनेशनल की भी हिस्सेदारी 43.97 प्रतिशत ही है। वहीं, कंपनी में पब्लिक शेयरहोल्डिंग 12.06 पर्सेंट है। इस पूरे मसले पर कोई भी आधिकारिक बयान अडानी ग्रुप की तरफ से अभी तक जारी नहीं किया गया है।

मामले की जानकारी रखने वाले वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, “अडानी ग्रुप कई बिजनेस से बाहर निकल सकता है। समूह इंफ्रास्ट्रक्चर में और फोकस करने की योजना बना रहा है।” उन्होंने बताया, “अडानी विल्मर में अपनी हिस्सेदारी घटाने का प्लान इसी प्रक्रिया का एक हिस्सा है।” उन्होंने बताया कि ग्रुप इन पैसों का उपयोग अपने बिजनेस के लिए करेगा। फिलहाल इससे कर्ज चुकाने की कोई योजना नहीं है।

खाद्य तेल के बिजनेस में अडानी विल्मर का दबदबा है। पिछले वित्त वर्ष कंपनी को 607 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। जबकि कुल रेवन्यू 55262 करोड़ रुपये का रहा है। हालांकि, मई से लेकर अबतक अडानी विल्मर के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। मई 2023 में अडानी विल्मर का शेयर 488 रुपये में बिक रहा था। जोकि शुक्रवार को 317.45 रुपये के लेवल पर पहुंच कर बंद हुआ था।

Share:

Next Post

तारेक फतेह और बिशन सिंह बेदी को RSS ने दी श्रद्धांजलि, बताया उनका योगदान

Mon Nov 6 , 2023
भुज (Bhuj)। RSS यानी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की तीन दिवसीय बैठक का गुजरात (Gujrat) के कच्छ में आगाज हो चुका है। रविवार से शुरू हुआ बैठकों का दौर मंगलवार तक चलेगा। पहले दिन पाकिस्तान में जन्में लेखक और पत्रकार तारेक फतेह, पूर्व भारतीय क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी (Journalist Tarek Fateh, former Indian cricketer Bishan […]