देश

राजस्थान में वोटिंग के अगले दिन भी बवाल, डीग जिले में 2 समुदायों के बीच तोड़फोड़ और पथराव

डीग। राजस्थान में कल 200 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है लेकिन बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। खबर है कि राजस्थान में मतदान बीतने के बाद आज डीग जिले के एक गांव में 2 समुदायों की बीच जबरदस्त झड़प हो गई। डीग जिले के सीकरी थाना क्षेत्र के सिंघावली महरायपुर गांव में 2 समुदायों के बीच जमकर मारपीट हुई है, पथराव हुआ है और गोलियां भी चली हैं। जिस गांव पर हमला हुआ वो सैनी समाज के लोगों का गांव है। सैनी समाज का आरोप है कि 5 गांव के मुसलमानों ने हमला बोल दिया। गोलियां चलाई और पथराव किया। बवाल के बाद पूरे गांव में हर तरफ पत्थर दिख रहे हैं।


बता दें कि कल डीग जिले में वोटिंग के दौरान भी बवाल हुआ था। नगर विधानसभा क्षेत्र के सीकरी कस्बे में पोलिंग बूथ पर जमकर बवाल हुआ था। बीजेपी प्रत्याशी और उसके समर्थकों पर पथराव किया गया था और उनकी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ हुई थी। पोलिंग बूथ पर मारपीट के बाद खेतों में भी बवाल हुआ था। जमकर पथराव हुआ और गोलियां चलने का मामला भी सामने आया था। इसके अलावा कल डीग जिले के कामां के सांवलेर गांव में पथराव में एक पुलिसकर्मी सहित दो लोग घायल हो गए थे। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हवा में 12 गोलियां चलाईं थीं। डीग के पुलिस अधीक्षक बृजेश उपाध्याय ने कहा था कि घटना के कारण मतदान कुछ मिनट के लिए बाधित हुआ था।

Share:

Next Post

मणिपुर में अलग प्रशासन की मांग, आदिवासी विधायकों ने मिजोरम के CM से की मुलाकात

Sun Nov 26 , 2023
नई दिल्ली। मणिपुर में आदिवासियों के लिए अलग प्रशासन (अलग राज्य के बराबर) की मांग कर रहे मंत्रियों सहित राज्य के 10 आदिवासी विधायकों ने आइजोल में मिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा से मुलाकात की और मणिपुर में जातीय संकट को हल करने के लिए उनसे हस्तक्षेप की मांग की। आदिवासियों के लिए “अलग प्रशासन” की […]