बड़ी खबर

Corona को लेकर Gautam Gambhir का CM Kejriwal पर हमला, कही ये बात

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के पूर्वी दिल्ली से सांसद और पूर्व स्टार क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कोविड-19 के चलते राष्ट्रीय दिल्ली में बने हालात को लेकर यहां के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लिया। इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि आखिर दिल्ली के सीएम ने पिछले साल से लेकर अब तक कोई तैयारी नहीं की।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए गंभीर ने कहा- मैं लॉकडाउन का समर्थन करता हूं क्योंकि मैं यह मानता हूं कि इसके अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं था। लेकिन इस तरह का नहीं।

गौतम गंभीर ने आगे कहा- क्या आपने (दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल) पिछले साल से कोई तैयारियां नहीं की थी। आप भाषण देते हैं, सवाल नहीं सुनते और झूठ बोलते हैं। क्या दिल्ली में कोई भी अस्पताल है जहां पर बेड्स खाली हैं?

गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। अब हर दिन रिकॉर्ड मामले दर्ज हो रहे हैं। कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी के कारण दिल्ली के अस्पतालों में बेड्स की कमी देखने को मिल रही है।

कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के कारण ऑक्सीजन की भी किल्लत हो गई है। दिल्ली सरकार कोरोना मरीजों के लिए तेजी से अस्थाई अस्पताल बना रही है और बेड्स की संख्या बढ़ाने में जुट गई है। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने छह दिनों के लिए दिल्ली में लॉकडाउन लगा दिया है। यह लॉकडाउन 26 अप्रैल की सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा।

Share:

Next Post

मुंह में दिखने वाले ये लक्षण हो सकते हैं Covid-19 का संकेत, तुरंत कराएं टेस्ट!

Tue Apr 20 , 2021
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की दूसरी लहर में वायरस में हुए नए बदलाव की वजह से मरीजों में रोजाना ही अलग-अलग तरह के लक्षण दिख रहे हैं। कई स्टडीज की मानें तो सूंघने और स्वाद लेने की क्षमता का खत्म हो जाना कोविड-19 के 60 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों में देखने को मिलता है। हालांकि […]