उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

भाजपा द्वारा सभी 9 मंडलों में बैठक सम्पन्न, कार्यकर्ताओं ने की शिकायत

उज्जैन। आगामी कार्यक्रमों को लेकर भाजपा के नगर के सभी 9 मंडलों की बैठक रखी गई जिसमें कार्यकर्ताओं ने शिकायत की कि बड़े पद पर बैठे नेता उन्हें तवज्जों नहीं दे रहे हैं जिससे जमीनी कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। सह मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओं को पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी द्वारा बताए गए मार्ग पर चलते हुए समर्पण भाव से पार्टी के लिए कार्य करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि संगठन विस्तार की दृष्टि से शहरी केंद्र व ग्राम केंद्रों पर 2 बूथ विस्तारक नियुक्त किए जाएंगे जो कि बूथ अध्यक्षों, बूथ समितियों, पन्ना प्रमुखों, बीएलए सहित  बूथ को मजबूत करने का कार्य करेंगे। बूथ विस्तारक 20 जनवरी से 30 जनवरी तक 10 दिन में 10 घंटे प्रतिदिन नगर केंद्र पर रह कर कार्य करेंगे।


बैठक में सांसद अनिल फिरोजिया ने केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एवं राज्य में शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के निर्णयों ने यह साबित कर दिया कि हम जो कहते है, वह करते है। कांग्रेस सरकार के 60 सालों के कुशासन को हमने देखा है। महंगाई, आतंकवाद, भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा हो गई थी।  जब भाजपा के कार्यकर्ता नरेन्द्र मोदी जी को देश का नेतृत्व करने का मौका मिला तब आतंकवादियों को घर मे घुसकर मार गिराया। कोरोनाकाल मे अन्य दलों के कार्यकर्ता अपने घरों में कॉरेण्टाइन हो गए थे , ऐसी विकट ओर विषम परिस्थिति में भी भाजपा का कार्यकर्ता अपनी जान की परवाह ना करते हुए जनसेवा के कार्यों में लगा रहा। मंडल कार्यसमितियों की बैठक में कोरोना वैक्सीन के दूसरे डोज प्रति जागरूकता लाने चलाए जा रहे हर घर दस्तक अभियान, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए चलाए जा रहे कमल पुष्प अभियान, स्व. कुशाभाऊ ठाकरे के जन्मशताब्दी वर्ष में चलाई जा रही विस्तारक योजना, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के आयोजन स्व. कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्यतिथि पर होने वाले आयोजनों, पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि 11 फरवरी को समर्पण दिवस के रूप में मनाए जाने सहित अन्य कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई।

Share:

Next Post

महापुरुष की प्रतिमाओं का हुआ अनावरण

Mon Dec 13 , 2021
केन्द्रीय मंत्री, राज्यपाल सहित प्रदेश के मंत्री बतौर अतिथि हुए शामिल नागदा। लंबे इंतजार के बाद शहर के प्रमुख चौराहों पर स्थापित की गई महापुरुषों की प्रतिमाओं का अनावरण हो गया। निर्धारित समय से लगभग तीन घंटे देरी से हुए कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर, राज्यपाल थावरचंद गेहलोत, वित्त मंत्री व जिले […]