इंदौर न्यूज़ (Indore News)

स्कूल जाने की बात पर छात्रा और उसके परिजन को पीटने वालों के खिलाफ घेराव

इंदौर। दलित समाज की छात्रा को स्कूल जाने से रोकने और उसके व परिवार के साथ मारपीट करने के मामले ने तूल पकड़ लिया। छात्रा के समाजजन ने कल इस मामले में एसपी ऑफिस का घेराव किया। शाजापुर के बावलिया गांव में 16 साल की दलित छात्रा को गांव के कुछ लोगों ने सरकारी स्कूल जाने से रोका था। इसका विरोध करने गए परिजन पर हमला कर दिया था।


इसकी खबर फैलते ही इंदौर से दलित समाज के नेता मनोज परमार ने समाजजनों के साथ शाजापुर एसपी कार्यालय का घेराव किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़़ी कार्रवाई की मांग की। साथ ही पीडि़त परिवार पर झूठा प्रकरण दर्ज करने का आरोप लगाते हुए इसमें खारिजी काटने की मांग भी की।

Share:

Next Post

सुबह तक इंदौर जनपद के लिए चलती रही चर्चा, जनपद भवन पहुंचे भाजपाई और कांग्रेसी

Wed Jul 27 , 2022
इंदौर जनपद अध्यक्ष भाजपा-कांग्रेस के लिए बना प्रतिष्ठा का प्रश्न कांग्रेस ने इंदौर जनपद के लिए सरला नरेन्द्र मंडलोई का नाम तय किया इन्दौर। एक प्रत्याशी कम होने के बावजूद भाजपा किसी भी कीमत पर इस बार इंदौर जनपद पंचायत के अध्यक्ष का पद अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहती है। इसको लेकर कल […]