इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बिना उद्घाटन मिली सौगात, जवाहर मार्ग से चंद्रभागा मार्ग शुरू

इंदौर (Indore)। नगर निगम ने 2 दिन पहले से कबूतरखाना जाने वाली सडक़ पूरी तरह बंद कर दी, जिसके कारण जवाहर मार्ग और आसपास के अन्य मार्गों पर यातायात का दबाव बढऩे लगा। कल निगम ने जवाहर मार्ग से चंद्रभागा की नई सडक़ वाहनों के आवागमन के लिए शुरू कर दी। जवाहर मार्ग से यातायात का दबाव कम करने के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जवाहर मार्ग से चंद्रभागा तक नई सडक़ का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, जो अब पूरा हो गया है, लेकिन विभिन्न कारणों के चलते सडक़ से यातायात शुरू नहीं किया जा रहा था। कबूतरखाना में ड्रेनेज लाइनों के कार्य शुरू किए जाने के चलते नंदलालपुरा से कबूतरखाना वाला मार्ग पूरी तरह बंद कर दिया गया था। इसका सारा लोड जवाहर मार्ग पर रहा था और दिनभर जाम की स्थिति बनती थी। इसी के चलते कल जवाहर मार्ग से चंद्रभागा की ओर जाने वाली नई सडक़ से पतरे और बैरिकेड हटाकर उसे आवागमन के लिए शुरू कर दिया गया।

नंदलालपुरा रोड काम चलने के कारण बंद… लोग हो रहे थे परेशान
नगर निगम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नंदलालपुरा रोड, रेशम गली, कबूतर खाना क्षेत्र में ड्रेनेज की नई लाइन के काम शुरू काम शुरू किए गए हैं और इसी के चलते पूरे क्षेत्र की सडक़ बंद कर दी गई है। अधिकारियों के मुताबिक वहां अलग-अलग हिस्सों में करीब 25 दिनों तक या काम चलता रहेगा और तब तक नंदलालपुरा रोड वाहन चालकों के लिए पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

Share:

Next Post

इंदौरियों ने पहली बार अपनी मेट्रो पटरी पर दौड़ती देखी तो रह गए दंग

Thu Sep 14 , 2023
लगातार सेफ्टी रन में मिली सफलता, अब मुख्यमंत्री से समय मिलते ही होगा ट्रायलन रन – सोशल मीडिया पर भी मेट्रो की मची है धूम इंदौर। जिस तरह चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) को लेकर भारतीय गौरवान्वित नजर आए उसी तरह की स्थिति इंदौरियों की इन दिनों मेट्रो (Metro) को लेकर है। सोशल मीडिया (Social media) पर भी […]