इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : पीएससी क्लीयर करने की खुशी, युवक-युवती निकले जश्न मनाने, पुलिस ने पकड़ा

  • युवक के मुंह में ब्रिथ एनालाइजर लगाया तो 136 एमजी का नशा आया

इंदौर। थर्टी फस्र्ट (thirty first) की रात इंदौर पुलिस (Indore Police) ने 11 बजे से सख्ती शुरू कर दी। शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल ब्रिथ एनालाइजर (force breath analyzer) और स्पीड रडार (speed radar) के साथ चैकिंग करता नजर आया। नशे में धुत कई युवक-युवतियों को पुलिस ने रोका और उनके खिलाफ कार्रवाई की।

कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र (Commissioner Harinarayanchari Mishra) ने बताया कि विजयनगर (Vijayanagar), रेडिसन (Radisson), रसोमा (Rasoma), रीगल (regal), भंवरकुआं टॉवर चौराहा (Bhanwarkuan Tower Square) सहित शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस ने सघन चैकिंग अभयान चलाया, जिसमें नशे में धुत कई वाहन चालकों की धरपकड़ की गई। नशे में सबसे ज्यादा युवक-युवतियां सडक़ों पर घूमते हुए मिले। विजयनगर चौराहे पर खुद कमिश्नर मिश्र पहुंचे और चैकिंग का जायजा लिया। इस दौरान कार सवार एक युवक-युवती को पुलिस ने रोका और दोनों के मुंह में ब्रिथ एनालाइजर लगाकर चैक किया तो वो नशे में धुत मिले।


बताया जा रहा है कि युवक ने 136 एमजी (136 MG) का नशा किया हुआ था। हालांकि इन दोनों ने पुलिस से हुज्जत भी की। युवक का कहना था कि यह मेरी फ्रेंड है। आज ही इसका पीएससी मेंस (PSC Mains) का रिजल्ट आया, जिसमें यह पास हुई है, इसलिए जश्न मनाने आए हैं। हालांकि पुलिस ने मामूली कार्रवाई कर दोनों को छोड़ दिया। ऐसे नजारे शहर के हर चौराहे पर देखने को मिले। प्रशासन ने पहले ही आगाह कर दिया था कि कफ्र्यू (curfew) लगने से पहले थर्टी फस्र्ट का जश्न मनाने की छूट है, लेकिन इसके बावजूद युवक-युवतियां रातभर सडक़ों पर घूमते नजर आए। कमिश्नर के अनुसार कई वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जो ज्यादा नशा किए हुए थे। उन्हें थाने ले गए और सुबह छोड़ा गया।

500-500 रुपए में बिकती है पुलिस
चैकिंग के दौरान कुछ लोग राजनीतिक रसूख दिखाने से भी बाज नहीं आ रहे थे। जब पुलिस चैकिंग (police checking) के दौरान लोगों को रोक रही थी तो कुछ खुद को बड़े अधिकारी का रिश्तेदार या परिचित बता रहे थे तो कुछ राजनीतिक लोगों से फोन लगाकर खुद को बचाने का प्रयास कर रहे थे। एक युवक को जब पुलिस ने रोका तो उसने भी यही किया, लेकिन जब उसका रसूख काम नहीं आया तो पुलिस पर निकल पड़ा। पुलिस उसे पकडक़र जबरदस्ती थाने ले जाने लगी तो वह आपा खोकर बोला कि पुलिस 500-500 रुपए में बिकती है। उसने पुलिस से खूब हुज्जत भी की।

Share:

Next Post

राष्ट्रीय महिला आयोग: साल 2021 में महिलाओं के खिलाफ अपराधों की करीब 31 हजार शिकायतें मिलीं

Sat Jan 1 , 2022
नई दिल्ली। महिलाओं के खिलाफ हुए अपराधों की लगभग 31,000 शिकायतें पिछले साल राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) को प्राप्त हुईं, जो 2014 के बाद से सबसे अधिक हैं, जिनमें से आधे से अधिक उत्तर प्रदेश से हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग ने कहा कि साल 2020 की तुलना में 2021 में महिलाओं के खिलाफ अपराधों की […]