टेक्‍नोलॉजी

Gionee M15 फोन इन आकर्षक फीचर्स के साथ लॉन्‍च, जानें कितनी है कीमत

स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Gionee ने अपना लेटेस्‍ट Gionee M15 स्मार्टफोन को नाइजीरिया में लॉन्च कर दिया गया है। Gionee M15 फोन Gionee M12 का सक्सेसर है, जिसे पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था। कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया यह लेटेस्ट फोन एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है, जो कि काफी शानदार फीचर्स से लैस है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इसमें आपको क्वाड रियर कैमरा सेटअप, मीडियाटेक प्रोसेसर, 5,100 एमएएच की बैटरी के साथ-साथ रैपिड चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। कंपनी ने फोन को दो कॉन्फिग्रेशन में पेश किया है।

Gionee M15 pricing and availability
रिपोर्ट के मुताबिक Gionee M15 फोन दो कॉन्फिग्रेशन में पेश किया है, फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत NG 90,800 (लगभग 16,030 रुपये) है। वहीं, फोन के दूसरे 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत NGN 106,200 (लगभग 18,714 रुपये) है। फिलहाल, फोन की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की गई है।

Gionee M15 स्‍मार्टफोन खास फीचर्स
Gionee M15 फोन में 6.67 इंच फुल एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है। इसके अलावा, फोन मीडियाटेक हीलियो जी90 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरज दी गई है।

Gionee M15 फोन कैमरा और बैटरी खासियत
फोटोग्राफी के लिए आपको इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ इसमें 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा शामिल था। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। Gionee M15 में 5,100 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18 वॉट रैपिड चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।

कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, यूएसबी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। फोन के सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं।

Share:

Next Post

Xiaomi लेकर आई 200W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी, अब 8 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा आपका फोन

Tue Jun 1 , 2021
 टेक कंपनी Xiaomi कमाल की टेक्नोलॉजी मार्केट मे लेकर आई है, जिसका नाम HyperCharge फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी है। Xiaomi 200W वायर्ड चार्जिंग टेक्नोलॉजी (wired charging technology) सिर्फ 8 मिनट में ही स्मार्टफोन को फूल चार्ज कर देती है। HyperCharge फास्ट 200W वायर्ड चार्जिंग टेक्नोलॉजी के अलावा कंपनी ने 120W वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी मार्केट मे […]