देश

हिजाब पहनकर स्कूल जाने की जिद के चलते स्कूल स्टाफ से भिड़ी छात्राओं

तुमकुर। कर्नाटक में हिजाब विवाद (Karnataka Hijab Controversy) थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ताजा मामला कर्नाटक के तुमकुर (Tumkur of Karnataka) के स्कूल से सामने आया है। यहां हिजाब पहनकर स्कूल में जाने की जिद के चलते स्कूल स्टॉफ और छात्राओं में झड़प देखने को मिली है।


यह मामला तुमकुर के SVS स्कूल का बताया जा रहा है। आपको बता दें कि हिजाब पर जारी विवाद को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka High Court) ने पिछले हफ्ते ही शिक्षण संस्थानों में भगवा शॉल, स्कार्फ, हिजाब या कोई भी धार्मिक प्रतीक पहनकर जाने से मना किया था। कोर्ट के आदेश के अनुपालन में कर्नाटक के कई स्कूलों में हिजाब पहने मुस्लिम लड़कियों (muslim girls) को प्रवेश नहीं दिया गया। चिक्कमंगलूर के इंदावरा गांव के सरकारी स्कूल में मुस्लिम लड़कियों को स्कूल में प्रवेश नहीं देने पर अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन (Protest) किया।

हिजाब पर बैन को लेकर अभिभावकों ने स्कूलों के बाहर नारेबाजी (sloganeering) की और मांग की कि उन्हें लिखित में आदेश दिया जाए। बढ़ते विरोध प्रदर्शन के चलते माहौल को शांत करने के लिए स्कूल को दिनभर के लिए बंद कर दिया गया। ऐसा ही कुछ नजारा तुमकुर के SVS स्कूल में भी देखने को मिला।

Share:

Next Post

अब साधारण नहीं इलेक्ट्रॉनिक टूथब्रश से करने दाँतो को साफ़

Tue Feb 15 , 2022
वैसे तो सभी हम दाँतो को साफ़ करने के लिए साधारण टूथब्रश का ही इस्तेमाल करते है, लेकिन क्या आप ये जानते है की अमेज़न पर ऐसे भी ट्रूथब्रुश उपलबध है जो इलेक्ट्रॉनिक है, अगर नहीं तो आइए आपको वाकिफ करते है इनकी जानकारी से। Oral B black ultimate clean electric toothbrush- यह टूथ्ब्रश magnetic चार्जर […]