व्‍यापार

ग्लेनमार्क को पहली तिमाही में शुद्ध लाभ हुआ दोगुना, सात फीसदी चढ़ा शेयर

मुंबई। दिग्गज दवा निर्माता बहुराष्ट्रीय कंपनी ग्लेनमार्क को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाह (अप्रैल-जून) में समेकित शुद्ध लाभ दोगुना से ज्‍यादा 254.04 करोड़ रुपये हुआ है, जिसके बाद बीएसई पर शुरुआती कारोबार में सोमवार को ग्लेनमार्क फार्मा की शेयर की कीमत 7 फीसदी बढ़कर 508.5 रुपये पर पहुंच गई।

शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 109.28 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। इस साल जून में इसके 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 572.70 रुपये के मुकाबले शेयर की कीमत 11 फीसदी से अधिक है।

गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में, ग्लेनमार्क फ़ार्मास्युटिकल्स भारत की पहली कंपनी बन गई थी, जिसने 400 मिलीग्राम की खुराक के लिए नियामक की स्वीकृति प्राप्त की थी। कंपनी ने घोषणा की है कि वह भारत में हल्के से मध्यम कोविड​​-19 के उपचार के लिए मौखिक एंटीवायरल फैबीफ्लू® का 400 मिलीग्राम संस्करण पेश करेगी।

उल्‍ललेखनीय है कि चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में भारत में फॉर्मुलेशन कारोबार से ग्लेनमार्क फार्मा की बिक्री 779.89 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछली तिमाही में 752.21 करोड़ रुपये थी, जिसमें 3.68 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी। दरअसल ये चल रही महामारी के कारण सभी बाजारों में एक चुनौतीपूर्ण तिमाही रही है।

कंपनी ने जारी बयान में कहा कि कठिन ऑपरेटिंग वातावरण के बावजूद हम संगठन के लिए बिक्री वृद्धि दर्ज करने में कामयाब रहे हैं। साथ ही कंपनी ने कहा है कि हमने सभी मोर्चों पर लागत को नियंत्रित करने पर ध्यान केंद्रित किया है और वित्त वर्ष के शेष भाग के लिए इन प्रयासों के साथ जारी रहेगा। (एजेंसी हि.स.)

Share:

Next Post

भारत माता के तेज से ही खत्म होगा कोरोना: बीके रीना बहन

Mon Aug 17 , 2020
ब्रह्माकुमारीज केंद्र रोहित नगर में नाटक के माध्यम से दिया कोरोना खात्मा का संदेश भोपाल। भारत भूमि पर अब कोरोना वायरस ज्यादा दिन टिक नहीं पाएगा। क्योंकि भारत माता के तेज से ही कोरोना वायरस का खात्मा होने वाला है। भारत भूमि से कोरोना को भगाने के बाद भारतवासी फिर से खुली हवा में आजाद […]