देश

ग्लोबल वॉर्मिंग : आने वाले 9 सालों में दुनिया के 9 बड़े शहरों के डूबने का खतरा! सूची में कोलकाता भी

नई दिल्ली। ग्लोबल वॉर्मिंग (Global Warming) को लेकर लंबे वक्त से वैज्ञानिक (Scientist) न केवल खुद फिक्रमंद हैं, बल्‍क‍ि दुनियाभर को भी चेताते रहते हैं. बढ़ती ग्लोबल वार्म‍िंग (Global Warming) को लेकर दुनिया के बड़े देश बैठक कर रहे हैं और रास्ते तलाश रहे हैं कि कैसे धरती की तरफ बढ़ते इस खतरे को कम किया जा सकता है.



इस बीच एक खबर ने सभी की नींदें उड़ा दी है कि ग्लोबल वार्म‍िंग (Global Warming)की वजह से दुनिया के कई शहर साल 2050 और 2100 तक डूब(many cities will be submerged) जाएंगे. लेकिन सबसे ज्यादा खतरा अगले 9 सालों में दुनिया के इन 9 शहरों को है, जो समुद्री जलस्तर और बाढ़ की वजह से डूब (Sea level and floods can cause drowning) सकते हैं. इस सूची में भारत का कोलकाता (Kolkata) शहर भी शामिल है.

Share:

Next Post

Mumbai ड्रग्‍स केस: NCB का बड़ा एक्‍शन, जांच के लिए बनाई दो स्पेशल टीम

Sun Nov 7 , 2021
मुम्बई। मुंबई ड्रग केस (Mumbai Drug Case) की जांच करने के लिए NCB ने दो स्पेशल टीमें यानी SIT बनाई हैं. दोनों टीमें सोमवार से एक्शन में आ जाएंगी। वे टीमें आर्यन खान ड्रग केस और समीर वानखेड़े से जुडे़ आरोपों की जांच करेंगी। पहली SIT में 13 अफसर शामिल किए गए सूत्रों के मुताबिक […]