टेक्‍नोलॉजी बड़ी खबर

Gmail अब जल्‍द नई शक्‍ल में, तीन पॉपुलर फीचर्स के साथ आ रहा है सामने


नई दिल्ली । Google ने Gmail के लिए एक नए लेआउट की घोषणा कर दी है. उम्मीद की जा रही है कि Gmail के इस लेआउट को 2022 की दूसरी तिमाही के अंत तक डीफॉल्ट ऑप्शन के रूप में लाया जाएगा. नए लेआउट में किए गए बदलाव यह सुनिश्चित करते हैं कि Google के बिजनेस फोकस वर्कस्पेस सूट समेत अन्य मैसेजिंग टूल अब यूजर्स के ईमेल के साथ आने वाली छोटी विंडो नहीं हो. Gmail ने इनके लिए एक अलग स्क्रीन मिलेगी. इन सर्विस तक पहुंचने के लिए नए लेआउट के तहत Gmail की होम स्क्रीन पर लेफ्ट साइड में बड़ी बटन दी गई है.

Gmail के इस नए लेआउट को इंटीग्रेटेड व्यू कहा गया है. Gmail यूजर्स अपने लिए इस नए लेआउट की टेस्टिंग 8 फरवरी से शुरू कर रही है. Google का कहना है कि यूजर्स को नए लेआउट पर स्विच करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक पॉइंट पर सकेंत मिलेगा. अप्रैल, तक नए लेआउट का ऑप्शन सिलेक्ट नहीं करने पर उसे अपने आप नए लेआउट में बदल दिया जाएगा.


यहां अगर यूजर चाहे तो वह वापस पुरानी सेटिंग में जा सकेगा. हालांकि, पुरानी सेटिंग में वापस जाने का ऑप्शन दूसरी तिमाही के अंत तक समाप्त कर दिया सकेगा, जब नया लेआउट Gmail के लिए स्टैंडर्ड एक्सपीरियंस बन जाएगा.

रीडिजाइन Gmail कंपनी के Google Workspace के नए प्लान का हिस्सा है. नए डिजाइन के बाद Gmail यूजर्स को Google Chat, Meet और Space एक ही जगह पर मिलेंगे. Google का कहना है कि इंटीग्रेटेड व्यू Google Workspace Business Starter, Business Standard, Business Plus, Enterprise Essentials, Enterprise Standard, Enterprise Plus, Education Fundamentals, Education Plus, Frontline, Nonprofit, G Suite Basic या Business अकाउंट वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. फिलहाल यह Workspace Essentials के यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं होगा.

 

Share:

Next Post

देश में आज निवेशकों की पहली पसंद है यूपी: योगी आदित्‍यनाथ

Thu Feb 3 , 2022
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने दावा किया कि पिछले पांच सालों में सुरक्षा और कानून व्यवस्था (Security and Law and Order) की नजीर पेश करते हुये उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) देश-दुनिया (Country-World) के निवेशकों (Investors) की पहली पसंद बन चुका है। योगी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चिकित्सकों, लघु उद्यमियों […]