इंदौर न्यूज़ (Indore News)

गो एयरलांइस ने इंदौर से बंद की अपनी सभी उड़ानें

  • अभी 28 फरवरी तक बंद की है उड़ान

इंदौर। इंदौर से संचालित हो रही गो एयरलाइंस ने अपनी सभी उड़ानें अगले आदेश तक बंद कर दी हैं। कंपनी की ओर से अधिकृत रूप से इसकी जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि गो एयर ने 28 फरवरी तक अपनी उड़ानों को निरस्त किया है।
कोरोना काल के बाद इंदौर एयरपोर्ट पर लगातार उड़ानों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन ये पहला मौका है जब उड़ानें बंद भी हो रही हैं। गो एयर इंदौर से सुबह और शाम दिल्ली के लिए उड़ान संचालित करता था, लेकिन इन उड़ानों को अभी बंद कर दिया गया है। कुछ दिनों से उड़ानों को निरस्त किया जा रहा था। यही हाल मुंबई-इंदौर-कोलकाता उड़ान का भी रहा। इस उड़ान को भी पर्याप्त यात्री नहीं मिल रहे थे। सूत्रों का कहना है कि संभवत: इसी कारण एयरलाइंस ने अपनी उड़ानों को स्थगित किया है। इस संबंध में गो एयरलाइंस की ओर से कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है। केवल उड़ानें निरस्त होने की सूचना प्रबंधन को दी गई है। एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा संन्याल ने बताया कि गो एयर ने फिलहाल 28 फरवरी तक उड़ानों को निरस्त करने की जानकारी दी है। इसके बाद की कोई जानकारी उनके पास नहीं है। हालांकि कई बार एयरलाइंस द्वारा उड़ानों को निरस्त किया जाता रहा है। इंदौर से तीन उड़ानें बंद होने के बाद दिल्ली की दो उड़ानें कम हो गई हैं और मात्र 6 उड़ानें ही दिल्ली के लिए हैं, जिनमें इंडिगो, एयर इंडिया, विस्तारा और एयर एशिया की उड़ान शामिल हैं। वहीं कोलकाता के लिए अब नॉनस्टॉप इंडिगो की एक उड़ान बची है।


Share:

Next Post

Bengal के मंत्री जाकिर हुसैन पर बम हमले में बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

Wed Feb 24 , 2021
कोलकाता । पश्चिम बंगाल के श्रम राज्यमंत्री जाकिर हुसैन पर पिछले सप्ताह बुधवार रात मुर्शिदाबाद के निमतीता स्टेशन पर हुए बम हमले के मामले की जांच कर रही सीआईडी ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान शेख नसीम के तौर पर हुई है। सूत्रों ने बताया है कि उसे मंगलवार रात गिरफ्तार […]