देश विदेश

अफ्रीकी शख्स के पेट से निकलीं 15 करोड़ रुपये की कोकीन, एयरपोर्ट पर खुली सच्चाई

नई दिल्‍ली (New Delhi)। मुंबई (Mumbai)के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Shivaji Maharaj International Airport)पर एक अफ्रीकी शख्स (african man)को 15 करोड़ रुपये की कोकीन(cocaine) के साथ गिरफ्तार (Arrested)किया गया। हैरान करने वाली बात यह है कि जहर के बराबर इस नशीले पदार्थ को वह अपने पेट के अंदर छिपाकर ले जा रहा था। जानकारी के मुताबिक युवक ने कैप्सूल में भरकर कोकीन को निगल लिया था। ऐसे में उसे लगता था कि वह पकड़ा नहीं जाएगा।

अफ्रीकी शख्स बड़ी मात्रा में ड्रग्स तस्करी की फिराक में


खुफिया जानकारी के बाद डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) के अधिकारियों ने उसे एयरपोर्ट पर रोक लिया। आरोपी आइवरी कोस्ट का रहने वाला है। एजेंसी को जानकारी मिली थी कि एक अफ्रीकी शख्स बड़ी मात्रा में ड्रग्स तस्करी करने की फिराक में है। पकड़े जाने के बाद जब अधिकारी उससे पूछताछ करने लगे तो पहले उसने गोलमोल जवाब देना चाहा। हालांकि बाद में उसने स्वीकार कर लिया कि वह पेट में छिपाकर ड्रग्स की तस्करी करने जा रहा था।

पेट से 77 कैप्सूल निकलीं

कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद आरोपी को जेजे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उसके पेट से 77 कैप्सूल निकलीं जिनमें 1,468 ग्रमा कोकीन था। इन सभी कैप्सूल को निकालने में तीन दिन का वक्त लग गया। अधिकारियों ने बताया कि इस ड्रग्स की कीमत करीब 15 करोड़ रुपये है। आरोपी के खइलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

बता दें कि एक दिन पहले ही दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ के कर्मियों ने एक विदेशी को 85 लाख रुपये की दवाओं के साथ गिरफ्तार किया। इसके बाद आरोपी को कस्टम विभाग केहवाले कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक आरोपी दुबई होते हुए अकरा जाने वाला था।

Share:

Next Post

Share Market Highlights: कमजोर संकेतों से भी निवेशकों नाराज, जानें शेयरों में गिरावट के ये 5 कारण

Fri May 10 , 2024
नई दिल्‍ली(New Delhi) । गुरुवार को शेयर बाजार (Share Market)में ताबड़तोड़ बिकवाली (hot selling)देखने को मिली। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों (companies)का कुल मार्केट कैप (market cap)गुरुवार को 7.01 लाख करोड़ रुपये घटकर 393.68 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को 400.69 लाख करोड़ रुपये था।शुरुआती कारोबार में शेयर […]