बड़ी खबर

अब एयर इंडिया में सवार होंगे गो एयरलाइंस के पायलट


चेन्नई । गो एयरलाइंस के पायलट (Go Airlines Pilots) अब एयर इंडिया में सवार होंगे (Will Now Board Air India) । गो एयरलाइंस (इंडिया) लिमिटेड के पायलटों के लिए, ऐसा लगता है कि उनका नियोक्ता ‘नो गो एयरलाइन’ है और यह दौड़ जारी है कि एयर इंडिया में कौन सवार होगा । संयोग से, गो एयरलाइंस का ब्रांड गो फर्स्ट है और पायलटों के लिए यह ‘गेट अवे फर्स्ट’ लगता है।

एक वरिष्ठ पायलट ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, “गो एयरलाइंस के पायलट अनुभवी हैं और वे उड़ान भरने के लिए तैयार हैं। यह एयर इंडिया के लिए अच्छी पकड़ होगी।” उनके अनुसार, हायरिंग एयर इंडिया, विस्तारा और एयरएशिया के लिए नहीं, बल्कि एयर इंडिया के लिए होगी।

अधिकारी ने कहा, “आखिरकार विस्तारा और एयरएशिया का एयर इंडिया में विलय हो सकता है। इसलिए वहां जाकर एयर इंडिया में वापस आने का कोई मतलब नहीं है।” रिपोर्ट के अनुसार, एयर इंडिया ने गो एयरलाइंस से बड़ी संख्या में आवेदकों के कारण एयरबस ए320 पायलटों के लिए गुरुग्राम में वॉक-इन इंटरव्यू एक दिन बढ़ा दिया है।

वाडिया ग्रुप की गो एयरलाइंस ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) के साथ एक स्वैच्छिक दिवाला याचिका दायर की है और कुछ समय के लिए अपनी उड़ानें बंद कर दी हैं। कहा जा रहा है कि इंडिगो एयरलाइंस को भी गो एयरलाइंस के पायलटों के आवेदन मिल रहे हैं।

Share:

Next Post

20 साल पहले हुई महिला की मौत पर परिजन पहुंचे अस्पताल और करने लगे झाड़-फूंक!

Sat May 6 , 2023
उज्जैन ((Ujjain)। मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) से एक अजीबो-गरीब (kinda weird) मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। उज्जैन के जिला अस्पताल का इस समय झाड़-फूंक, तंत्र-मंत्र (exorcism, witchcraft) करने का वीडीयो सोशल मीडिया (Tantra Mantra Video Social Media) पर वायरल हो रहा है जिसमें बुजुर्ग महिला हाथ में लोहे […]