उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

20 साल पहले हुई महिला की मौत पर परिजन पहुंचे अस्पताल और करने लगे झाड़-फूंक!

उज्जैन ((Ujjain)। मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) से एक अजीबो-गरीब (kinda weird) मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। उज्जैन के जिला अस्पताल का इस समय झाड़-फूंक, तंत्र-मंत्र (exorcism, witchcraft) करने का वीडीयो सोशल मीडिया (Tantra Mantra Video Social Media) पर वायरल हो रहा है जिसमें बुजुर्ग महिला हाथ में लोहे की चेन लेकर किसी महिला की आत्मा को बाहर निकलने के लिए आवाज लगा रही थी। बुजुर्ग महिला के जोर-जोर से चिल्लाने पर वहां भीड़ भी लग गई।

परिसर में तंत्र मंत्र करवाते हुए एक परिवार को देख हर कोई हैरान था। जब इस बारे में तंत्र मंत्र करवाने वाले परिवार से जब इस बारे में पूछा गया तो बताया कि 20 साल पहले यहां उनके फैमिली में एक महिला की मौत हुई थी। जिसकी आत्मा यहीं भटक रही है। इस पूरे मामले में जब परिवार से जानकारी ली गई तो परिवार के करण सिंह ने बताया करीब 20 साल पहले कुत्ते के काटने से उपचार के दौरान परिवार की महिला ढाकू बाई की मौत हो गई थी। दो दिन पहले महिला की आत्मा परिवार के सदस्य के शरीर में आई और उसने बताया कि आत्मा अस्पताल में ही है, बस यही कारण है कि आत्मा के मोक्ष प्राप्ति के लिए उसे जानकारों के साथ यहां लेने पहुंचे हैं।

परिजनों का कहना है कि मृतक महिला रतलाम के आलोट की निवासी रही है। 20 साल पहले उसकी कुत्ते के काटने के बाद उज्जैन के ही जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। महिला का नाम ढाकुबाई है, जिसकी आत्मा परिवार के एक व्यक्ति के शरीर मे आई और उसने बताया कि उसकी आत्मा अस्पताल में है। बस इसीलिए आये है, लेने आत्मा को जिससे मोक्ष मिल सके।



बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल में सुबह 11 बजे करीब की यह बात है। जब अस्पताल परिसर में परिवार के लोग एक तरफ खड़े हो गए। एक खुद को जानकार बताने वाली महिला ने अपने हाथ मे जंजीर ली आत्मा को अस्पताल से निकालने के लिए आवाज लगाने लगी. परिवार के लोग हाथ जोड़ कर अस्पताल की ओर खड़े थे। परिसर की शटर के यहां परिवार ने पूजा पाठ का सामान जमाया हुआ था, जहां पूजन हुआ। करीब आधे घण्टे चला ये दृश्य सबने देखा, भीड़ एकत्रित हो गई, वीडियो बनाकर लोगों ने वायरल कर दिया।

Share:

Next Post

बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया कांग्रेस कार्यालय का घेराव, पुलिस से झड़प

Sat May 6 , 2023
नरसिंहपुर (Narsinghpur)। जिला मुख्यालय पर शनिवार को बजरंग दल के कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय (congress office) का घेराव किया। बजरंग दल कार्यकर्ताओं (Bajrang Dal workers) ने प्रदर्शन के दौरान बेरिकेड्स तोड़ने (break barricades) का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस के साथ कार्यकर्ताओं की धक्का-मुक्की भी हुई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल […]