खेल

गोवा के 14 वर्षीय लियोन मेंडोका बने भारत के 67वें ग्रैंडमास्टर

नई दिल्ली। गोवा के रहने वाले 14 वर्षीय लियोन मेंडोका भारत के 67वें ग्रैंडमास्टर बन गए हैं। मेंडोका ने तीन महीनों में 16 टूर्नामेंट खेले इससे उनकी इलो रेंटिंग 140 अंक तक बढ़ गई। जिस पर ध्यान देते हुए अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) ने उन्हें ग्रैंडमास्टर की उपाधि दे दी। 

लियोन मेंडोंका 14 साल 9 महीने और 17 दिन की उम्र में भारत के 67वें ग्रैंड मास्टर बने। वह पिछले 9 महीनों से यूरोप में लॉकडाउन में फंसे थे। इस दौरान उन्होंने यूरोप में 16 इवेंट खेले और 2544 की लाइव रेटिंग हासिल की साथ ही उन्होंने अपने 3 ग्रैंड मास्टर (जीएम) मानदंडों को भी पूरा किया है। 

मेंडोका ने अपना पहला जीएम नॉर्म अक्टूबर में रिगो शतरंज जीएम के राउंड रोबिन में हासिल किया था जबकि दूसरा नवंबर में बुडापेस्ट में। उनका अंतिम जीएम 30 दिसंबर को इटली के वर्गानी कप में मिली था। दिग्गज भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद ने ग्रैंड मास्टर बनने पर मेंडोंका को बधाई दी हैं। 

आनंद ने ट्वीट किया, “देश का 67 वां ग्रैंडमास्टर बनने पर मेंडोंका को बधाई। ग्रैंडमास्टर बनने का सपना देखने वालों के लिए आप एक प्रेरणा है। मुझे आपकी प्रतिबद्धता और एकाग्रता पर गर्व है। जीएम नॉर्म हासिल करने के लिए आपका परिवार और आप महामारी के दौरान, जिस तरह यूरोप में रुके रहे उस पर गर्व है। इस उपलब्धि का आनंद लें।” 

Share:

Next Post

इस साल 10 द्विपक्षीय श्रृंखला खेलेगी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम

Fri Jan 1 , 2021
लाहौर। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम इस साल 10 द्विपक्षीय श्रृंखला खेलेगी और टी-20 विश्व कप में हिस्सा लेगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष एहसान मनी ने उक्त जानकारी दी।  मनी ने पीसीबी पोडकास्ट पर कहा,”इस वर्ष 2021 में हम 10 द्विपक्षीय श्रृंखला खेलेंगे और एक वैश्विक टूर्नामेंट में भी हिस्सा लेंगे। मैं इन टूर्नामेंट्स को […]