उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

सोना चाँदी के दाम गिरे, सराफा में ग्राहकी बढऩे की उम्मीद

उज्जैन। लगातार 4 दिन तेजी के बाद सोने और चाँदी की कीमत में जोरदार गिरावट आई है। तेजी के चलते पिछले दिनों सराफा बाजार में ग्राहकी कमजोर हो गई थी। अब दाम घटने के बाद सराफा बाजार में व्यवसाय बढऩे की उम्मीद जगी है। उल्लेखनीय है कि विवाह मुहूर्तों में अब तीन दिन का समय शेष रह गया है। 10 जुलाई तक विवाह के शुभ मुहूर्त हैं और इसके अगले दिन से देवशयनी एकादशी से विवाह के मुहूर्त समाप्त हो जाएँगे और फिर देवउठनी एकादशी पर ही विवाह के शुभ मुहूर्त आरंभ होंगे। इधर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डालर के मजबूत होने से एक दिन पहले सोने और चाँदी में जोरदार गिरावट आई है।


इसके पहले लगातार 4 दिन सोने और चाँदी के दाम में तेजी बनी हुई थी। सराफा व्यवसायियों के मुताबिक हाल ही में सोने में 900 रुपए प्रति 10 ग्राम और चाँदी में 2500 रुपए प्रति किलो तक की गिरावट दर्ज हुई है। इसके बाद सोना 53800 प्रति 10 ग्राम पर आ गया है जबकि चाँदी भी 53800 रुपए प्रति किलो के स्तर पर आ गई है। इधर सोने और चाँदी के दाम घटने के बाद सराफा बाजार में तेजी की संभावना बढ़ गई है। व्यवसायियों का कहना है कि लग्नसरा में अभी तीन दिन का समय बाकी है और सोने चाँदी के दामों में गिरावट आई है। ऐसे में संभावना है कि आज से लगातार तीन दिन बाजार में अच्छी ग्राहकी होगी। हालांकि सोना चाँदी महंगे होने के कारण सराफा बाजार में अभी ग्राहकी की रौनक लौटी नहीं है।

Share:

Next Post

187 दिन में शिप्रा में डूब गए 15 लोग

Thu Jul 7 , 2022
14 जुलाई से शुरु हो रहा है सावन-महाकाल और घाटों पर बढ़ेगी बाहर के श्रद्धालुओं की भीड़ उज्जैन। इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक 187 दिनों में शिप्रा नदी में स्नान के लिए आए 15 लोग डूब गए और उनकी जान चली गई। हालांकि कई मौतों के बाद रामघाट पर रैलिंग और संकेतक […]