व्‍यापार

हफ्ते के दूसरे दिन फिर बड़ी सोने-चांदी की चमक, देखें आज के नये भाव

नई दिल्‍ली। इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन भी आज यानी मंगलवार को सोना-चांदी के भाव (Sone Chandi ke Bhav) में उछाल देखा गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, सर्राफा बाजार में 14 दिसंबर की सुबह 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट (Gold Rate) 104 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ोतरी के साथ 48294 रुपये पहुंच गया है। जबकि चांदी (Silver Price) भी सोमवार शाम की तुलना में 49 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगी हुई है। 999 शुद्धता वाली चांदी का रेट 60980 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है।

Gold and Silver Rate: सोने-चांदी का लेटेस्ट रेट

शुद्धता  मंगलवार सुबह का भाव मंगलवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 48294
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  48101
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  44237
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  36221
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  28252
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  60980

Sone Chandi ka Bhav: सोमवार को क्या रहीं सोना-चांदी की कीमतें…
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, सोमवार सुबह के मुकाबले शाम के समय सोने-चांदी के भाव (Sone Chandi ke Bhav) में मामूली बढ़त देखी गई। IBJA के अनुसार 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट सुबह में 48109 रुपये था जो शाम के समय 47190 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचा तो वहीं, चांदी के भाव की चमक भी बढ़ने के साथ कीमत 60931 रुपये प्रति किलो पहुंच गई थी।


इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है। ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं। IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है। बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं।

ऐसे चेक करें सोने-चांदी का लेटेस्ट रेट
बता दें कि ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

Share:

Next Post

लखीमपुर खीरी में किसानों पर कार चढ़ाना थी सुनियोजित साजिश - एसआईटी

Tue Dec 14 , 2021
लखनऊ । यूपी (UP) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Khiri) में हुई हिंसा (Violence) की जांच कर रही एसआईटी (SIT) ने बड़ा खुलासा कर कहा है कि विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों (Farmers) पर कार चढ़ाना (Mounting a car) सुनियोजित साजिश (Planned Conspiracy) थी । वो हादसा (Accident) नहीं था। बता दें कि इस मामले में […]