व्‍यापार

Gold Silver Price Today: सोना आज फिर हुआ महंगा, चांदी की कीमत घटी, जानें आज का भाव

नई दिल्ली। एमसीएक्स (MCX) पर 24 कैरेट सोने का भाव आज फिर बढ़ गया। गुरुवार को एमसीएक्स पर सोने की कीमत 0.11 फीसदी की तेजी आई थी। वहीं शुक्रवार को इसका दाम 0.13 फीसदी बढ़कर 48,000 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी की चमक आज फीकी रही है। इसका दाम मामूली 0.06 फीसदी गिरकर 60,764 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है।  


इस तरह से जानें सोने की शुद्धता
बता दें कि उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण पूरे देश में सोने की कीमत अलग-अलग होती है। आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है। कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं। आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क बना होता है। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है।

Share:

Next Post

शादीशुदा लोगों को मिल सकते हैं हर महीने पांच हजार रुपये तक, जानिए कैसे

Fri Dec 10 , 2021
नई दिल्ली। शादी एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है। इसमें सिर्फ दो लोगों का ही मिलन नहीं बल्कि दो परिवारों का भी मिलन होता है। आज के दौर में शादी का प्रचलन काफी तेजी है। लगभग हर कोई चाहता है कि उसकी शादी हो, साथ ही अगर हम कहें कि शादी करने के बाद आपको […]