व्‍यापार

शादीशुदा लोगों को मिल सकते हैं हर महीने पांच हजार रुपये तक, जानिए कैसे

नई दिल्ली। शादी एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है। इसमें सिर्फ दो लोगों का ही मिलन नहीं बल्कि दो परिवारों का भी मिलन होता है। आज के दौर में शादी का प्रचलन काफी तेजी है। लगभग हर कोई चाहता है कि उसकी शादी हो, साथ ही अगर हम कहें कि शादी करने के बाद आपको हर महीने 5 हजार रुपए मिलेंगे तो आप भी शादी करने के बारे में सोचेंगे।

आज हम आपको सरकार की इस बेहतरीन योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके तहत हर शादीशुदा इंसान को हर महीने 5 हजार रुपए दिए जाएंगे। हर किसी को अपने भविष्य और बुढ़ापे की काफी चिंता होती है, ऐसे में आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं। साथ ही ये योजना काफी फायदे दे सकती है, और इसका प्रचार-प्रसार तेजी से किया जा रहा है।


क्या है ये योजना? : सरकार द्वारा काफी तेजी से चलाई जा रही इस योजना का लाभ शादीशुदा लोग ले सकते हैं। इस योजना को अटल पेंशन योजना के नाम से जाना जाता है। इस योजना के तहत शादीशुदा लोगों को हर महीने एक हजार, दो हजार, तीन हजार, चार हजार रुपये और अधिकतम 5 हजार की आर्थिक पेंशन दी जाती है। ये एक प्रकार का काफी ज्यादा सुरक्षित निवेश है, जिसके अंतर्गत पति-पत्नी दोनों लोग इसका लाभ ले सकते हैं। इसके लिए आपके पास एक सेविंग अकाउंट होना चाहिए, साथ ही आधार कार्ड और फोन नंबर चाहिए।

कैसे उठाएं लाभ? : इस पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए आपको बैंक में खाता खुलवाना होगा। साथ ही आप आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर इस योजना के लिए फॉर्म भर सकते हैं। इस योजना का लाभ 18 से 40 साल के लोगों को मिल सकता है। इसमें निवेश करने के बाद आपको 60 साल की उम्र के बाद इसका लाभ मिलेगा।

मौत होने के बाद भी मिलेगा लाभ : अगर इस योजना में जुड़ने के बाद आपकी मौत हो जाती है, तो आपका लाभ आपके परिवार के लोगों को मिलेगी। इस पेंशन का सारा लाभ आपकी पत्नी को मिलेगा। साथ ही अगर आपकी पत्नी भी मर जाती है, तो इसका पूरा लाभ आपके बच्चों को मिलेगा।

टैक्स में भी मिलता है लाभ : इस पेंशन योजना में निवेश करने के बाद आपको टैक्स में भी लाभ मिलता है। इस योजना के तहत आपको सालाना 1.5 लाख रुपये तक का लाभ टैक्स में मिलता है। इसलिए ये योजना आपके लिए काफी बेहतर विकल्प है।

Share:

Next Post

सीडीएस बिपिन रावत अपने अंतिम सफर पर निकले, 'वंदे मातरम' के नारों के साथ विदाई

Fri Dec 10 , 2021
नईदिल्ली । शहीद सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) का पार्थिव शरीर दिल्ली कैंट के ब्रार स्क्वायर स्थित श्मशान घाट जाने के लिए अपने अंतिम सफर पर निकल चुका है (Goes on his Last Journey) । अंतिम यात्रा में लोग भारत माता की जय (Bharat Mata ki Jai), वंदे मातरम (Vande Mataram) और जनरल […]