व्‍यापार

हफ्ते भर में इतना सस्ता हुआ सोना, 51 हजार से भी नीचे आया भाव


नई दिल्ली: भारतीय सर्राफा बाजार (Sarafa Bazar) में इस सप्ताह के अंत तक आते-आते सोने के दाम एक बार फिर 51 हजार रुपये से नीचे बंद हुए. 20 जून (सोमवार) को सप्ताह की शुरुआत में गोल्ड का रेट (Gold Rate) 51,064 रुपये था. वहीं, सप्ताह के अंत में गोल्ड का रेट मामूली गिरावट से साथ 50,776 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इस तरह सप्ताह में सोने के रेट (Gold New Price) में 288 रुपये की गिरावट दर्ज की गई.

सप्ताह के दौरान गोल्ड का रेट सिर्फ एक दिन 51 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को पार कर पाया. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार इस सप्ताह के शुरुआती दिन 20 जून को 51,064 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इसके बाद के सभी दिन सोने के दाम 51 हजार के नीचे ही रहा. 21 जून को गोल्ड का रेट 50, 943 रुपये, 22 जून को 50,776 रुपये 23 जून को 50,994 रुपये और 24 जून 50,776 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा.

कितना महंगा, कितना सस्ता
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 24 कैरेट वाले सोने का दाम 24 जून को अधिकतम 50,829 रुपये रहा. जबकि 22 कैरेट वाले सोने का भाव 50,625 रुपये रहा. अगर पिछले सप्ताह की बात करें, तो गोल्ड का रेट 51,657 रुपये से लेकर 51,185 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच रहा. सोने के इन सभी भाव की गणना बिना टैक्स की गई है. सोने पर जीएसटी शुल्क अलग देना पड़ता है.


आपके फोन पर मिलेगा रेट
IBJA सरकारी छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है. आप 22 कैरेट और 18 कैरेट की गोल्ड ज्वेलरी खरीदने के लिए सोने का रिटेल प्राइस आपने मोबाइल पर भी जान सकते हैं. इसके लिए आपको 8955664433 पर मिस्ड कॉल करना होगा और SMS के द्वारा सोने के रेट की जानकारी आपको मिल जाएगी.

सबसे प्योर गोल्ड
24 कैरट वाले गोल्ड को प्योरेस्ट सबसे शुद्ध माना जाता है. इसमें किसी भी प्रकार की धातु की मिलावट नहीं होती है. 24 कैरेट का सोना प्योर सोना होता है. उसपर 999 अंक दर्ज होता है. हालांकि, 24 कैरेट सोने से ज्वेलरी नहीं बनती है. क्योंकि सोने का ये रूप बहुत मुलायम होता है. इसलिए गहने बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल किया जाता है. भारत सरकार ने ज्वेलरी (Jewellery) में सोने की सही मात्रा और शुद्धता के लिए हॉलमार्क (Hallmark) की व्यवस्था बनाई है.

Share:

Next Post

चुनाव होने तक शहरों में सड़कों पर नहीं दिखें गड्ढे

Sat Jun 25 , 2022
बारिश में सड़क सुधारने के लिए इंजीनियरों को दिया प्रशिक्षण भोपाल। बारिश के चलते शहरों में सड़कों की हालत खराब होनो शुरू हो गई है। राजधानी भोपाल में ही कई क्षेत्रों में सड़कें उखडऩे लगी हैं। ऐसे में निर्माण एजेंसियों ने सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्य से जुड़े इंजीनियरों को व्यक्तिगत तौर पर सड़क के […]